शिवहर: तिरहुत स्नातक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए आज मतदान खत्म हो गया है. शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और मुजफ्फरपुर के 197 बूथों पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले गए. शिवहर में 9 बूथ बनाए गए थे. कुल 47.50 फीसदी वोटिंग हुई.
पिछली बार से ज्यादा हुई वोटिंग : वैसे अगर गौर से देखें तो 2020 में हुए मुख्य चुनाव से इस बार के उपचुनाव में ज्यादा वोटिंग हुई है. 2020 में 45.20 प्रतिशत मतदान हुए थे. उस हिसाब से 2.3 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
बिहार विधान परिषद् के तिरहुत स्नातक का उप निर्वाचन, 2024
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) December 5, 2024
प्रेस विज्ञप्ति@ECISVEEP pic.twitter.com/oAKhmIXxHO
197 बूथों पर हुई वोटिंग: मतदान के लिए 4 जिलों में 197 बूथ बनाए गए थे. इनमें 89 मूल और 108 सहायक मतदान केंद्र थे. मुजफ्फरपुर में 89, सीतामढ़ी में 54, वैशाली में 48 और शिवहर में 9 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
शिवहर में 9 बूथों पर मतदान: शिवहर डीएम विवेक रंजन ने बताया कि विधान परिषद उपचुनाव में जिले में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सम्पूर्ण पूरनहिया प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 860 मतदाताओं के लिए प्रखण्ड कार्यालय भवन, पुरनहिया पिपराही प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 1245 मतदाताओं के लिए 1. प्रखण्ड कार्यालय, पिपराही एवं 2. प्रखण्ड कार्यालय, पिपराही स्थित सभाकक्ष में मतदान केंद्र बनाए गए थे.
बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपनिर्वाचन के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी ।@ECISVEEP pic.twitter.com/9GQ5FqVtwR
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) December 5, 2024
शिवहर प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 1309 मतदाताओं के लिए 1. अंचल परिसर, शिवहर एवं 2. प्रखण्ड कार्यालय, शिवहर में बूथ बनाया गया था. इसके अलावे नगर परिषद, शिवहर क्षेत्र के कुल 771 मतदाताओं के लिए अनुमंडल कार्यालय, शिवहर, सम्पूर्ण डुमरी कटसरी प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 753 मतदाताओं के लिए प्रखण्ड कार्यालय, डुमरी कटसरी में मतदान केंद्र बना था, जबकि तरियानी प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 1703 मतदाताओं के लिए 1. प्रखण्ड कार्यालय, तरियानी एवं 2. अंचल कार्यालय, तरियानी में वोट डाले गए.
उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला: देवेश चंद्र ठाकुर के इस्तीफे के बाद खाली हुई विधान परिषद की तिरहुत स्नातक सीट पर जेडीयू ने अभिषेक झा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आरजेडी से गोपी किशन और जन सुराज पार्टी से डॉ. विनायक गौतम प्रत्याशी हैं. वहीं, लोजपा (रामविलास) से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राकेश रौशन की भी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.
ये भी पढे़ं:
तिरहुत में JDU का RJD और जनसुराज से मुकाबला, कौन होगा विजयी.. क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी की मौत, भाजपा से बगावत कर किया था नामांकन
MLC उपचुनाव में बांटे जा रहे थे रुपये! 'भारत सरकार' लिखी कार से 'जन सुराज' का पर्चा बरामद