ETV Bharat / state

'काबा' के बाद चुनावों ने क्षेत्रीय गानों की धूम, वोट अपील के गढ़वाली चुनावी सॉन्ग, वायरल हो रहे लिरिक्स - garhwali election song - GARHWALI ELECTION SONG

garhwali election song, Omprakash Garhwali election song गढ़वाली गाने के जरिये वोटर्स तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में गढ़वाली कवि ओमप्रकाश सेमवाल ने एक गढ़वाली गीत लिखा है. जिसके जरिये वोटर्स से चुनाव में वोटिंग की अपील की जा रही है.

Etv Bharat
'काबा' के बाद चुनावों ने क्षेत्रीय गानों की धूम
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 6:51 PM IST

रुद्रप्रयाग: लोकसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अनोखी मुहिम शुरू की गई है. रुद्रप्रयाग के राइंका मालतोली के प्रधानाचार्य और छात्रों ने इसके लिए गढ़वाली में गीत गाकर लोगों को वोट डालने के लिए जागरुक किया. ‘चुनौ को पर्ब राष्ट्र तैं च गर्ब‘‘ गीत के बोल वोटर्स को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की एक कोशिश हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

राइंका मालतोली के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं प्रसिद्ध गढ़वाली कवि ओमप्रकाश सेमवाल ने अपने स्कूल की इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ईएलसी फॉर फ्यूचर वोटर) टीम एवं अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर स्वीप रुद्रप्रयाग के सहयोग से निर्वाचन जागरूकता अभियान के तहत गढ़वाली भाषा में स्वरचित गीत ’‘‘चुनौ को पर्ब राष्ट्र तैं च गर्ब‘‘’ के माध्यम से जनपद एवं देश के सभी मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

जनपद रुद्रप्रयाग में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता गीत एवं कविताओं के माध्यम से मतदान के लिए सभी को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाते हुए राइकां मालतोली के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं प्रसिद्ध गढ़वाली कवि ओमप्रकाश सेमवाल ने चुनाव आयोग द्वारा जारी थीम 'चुनाव का पर्व, राष्ट्र का गर्व' पर गढ़वाली भाषा में स्वरचित गीत ‘‘चुनौ को पर्ब राष्ट्र तैं च गर्ब‘‘ लिखी.

ओमप्रकाश सेमवाल ने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. ओमप्रकाश सेमवाल ने कहा भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. निर्वाचन इसका एक पर्व है. इस पर्व में सभी का प्रतिभाग जरूरी है, राष्ट्र और लोकतंत्र तभी मजबूत होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे प्रसारित कर जनपद के सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा समान्य निर्वाचन में निर्भीक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की अपील की है.

पढ़ें- पीएम मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब को देख बीजेपी गदगद, कहा- 5-5 लाख के वोट के अंतर से मिल रही जीत

रुद्रप्रयाग: लोकसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अनोखी मुहिम शुरू की गई है. रुद्रप्रयाग के राइंका मालतोली के प्रधानाचार्य और छात्रों ने इसके लिए गढ़वाली में गीत गाकर लोगों को वोट डालने के लिए जागरुक किया. ‘चुनौ को पर्ब राष्ट्र तैं च गर्ब‘‘ गीत के बोल वोटर्स को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की एक कोशिश हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

राइंका मालतोली के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं प्रसिद्ध गढ़वाली कवि ओमप्रकाश सेमवाल ने अपने स्कूल की इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ईएलसी फॉर फ्यूचर वोटर) टीम एवं अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर स्वीप रुद्रप्रयाग के सहयोग से निर्वाचन जागरूकता अभियान के तहत गढ़वाली भाषा में स्वरचित गीत ’‘‘चुनौ को पर्ब राष्ट्र तैं च गर्ब‘‘’ के माध्यम से जनपद एवं देश के सभी मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

जनपद रुद्रप्रयाग में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता गीत एवं कविताओं के माध्यम से मतदान के लिए सभी को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाते हुए राइकां मालतोली के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं प्रसिद्ध गढ़वाली कवि ओमप्रकाश सेमवाल ने चुनाव आयोग द्वारा जारी थीम 'चुनाव का पर्व, राष्ट्र का गर्व' पर गढ़वाली भाषा में स्वरचित गीत ‘‘चुनौ को पर्ब राष्ट्र तैं च गर्ब‘‘ लिखी.

ओमप्रकाश सेमवाल ने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. ओमप्रकाश सेमवाल ने कहा भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. निर्वाचन इसका एक पर्व है. इस पर्व में सभी का प्रतिभाग जरूरी है, राष्ट्र और लोकतंत्र तभी मजबूत होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे प्रसारित कर जनपद के सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा समान्य निर्वाचन में निर्भीक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की अपील की है.

पढ़ें- पीएम मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब को देख बीजेपी गदगद, कहा- 5-5 लाख के वोट के अंतर से मिल रही जीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.