ETV Bharat / state

शिवहर लोकसभा पर तीर या लालटेन, किसका होगा कब्जा? लवली आनंद को लेकर क्या है जनता की राय - Sheohar Lok Sabha - SHEOHAR LOK SABHA

Sheohar Lok Sabha: बिहार के शिवहर लोकसभा सीट पर लालटेन और तीर के बीच कड़ी टक्कर है. जदयू की ओर से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद चुनाव प्रचार में जुटी है. जनता ने भी तय कर लिया है कि इसबार किसे वोट करना है? देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 9, 2024, 6:03 AM IST

देखें शिवहर की जनता के मन में क्या?

शिवहरः बिहार के 40 लोकसभा सीट में शिवहर सीट से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद मैदान में है. लवली आनंद अपने समर्थकों के साथ चुनावी मैदान में प्रचार-प्रसार के लिए उतर चुकी हैं. ईटीवी भारत भी मतदाताओं का नब्ज टटोलने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंच चुकी है. इस दौरान मतदाताओं ने विकास पर वोट करने की बात कही.

इस नेता को वोट करने की तैयारीः लोकसभा क्षेत्र में जैसे प्रचार तेज हो रहा है वैसे-वैसे लोगों में भी इसकी चर्चा तेज हो गई है कि इसबार किसे वोट दिया जाए. हर चौक चौराहे और चाय की दुकान पर चुनावी चर्चा जोरों पर है. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता जिले के कटईया बांध निकट चाय की दुकान पे बैठे स्थानीय लोगों से बातचीत की. वोटरों ने अपने पसंद के नेता को वोट करने की बात कही.

'एनडीए को समर्थन': शिवहर लोकसभा क्षेत्र के मतदाता नमो नरायण सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि बताया वो विकास के मुद्दों पर वोट करेंगे. उन्होंने बताया की बीते वर्षों में भी एनडीए की सरकार रही है और विकास देखने को मिला है. जिस वजह हम एनडीए को वोट करेंगे. एनडीए से जो भी प्रत्याशी आयी है हम उसका समर्थन करेंगे.

"विकास के मुद्दा पर वोट करेंगे. बीते साल बहुत विकास हुआ है. मोदी के नाम पर जो आएगा हमलोग उसी को वोट करेंगे." -नमो नरायण सिंह

'मोदी जी ने किया बहुत काम': दुकान में चाय का इंतजार कर रहे श्रीनारायण सिंह ने बताया कि हम सभी भाजपा का पुरजोर समर्थन करते हैं. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने देश में विकास कर के दिखाया वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बहुत काम किया है. रोड और पुल-पुलिया बनाया है

"केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को कई वर्षों से सफलतापूर्वक चला रही है. इसलिए एनडीए द्वारा जो भी प्रत्याशी शिवहर लोकसभा की सरजमीं पर आया है हम उसका समर्थन करेंगे. मेरा वोट उन्हें जाएगा." -श्रीनारायण सिंह

महागठबंधन को लेकर भी मूड में है जनताः स्थानीय निवासी नथुनी शाह ने बताया की हमारा वोट एनडीए को जाएगा. वहीं एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध भी करते नजर आए. बशु पासवान ने कहा कि इस बार एक अलग सोच के साथ वोट करेंगे. मोदी सरकार हमलोगों के साथ मछली और बंसी की तरह का व्यवहार कर रही है इसलिए हमलोगों ने निर्णय लिया है कि अलग सोच के साथ वोट करेंगे.

"इस बार अलग तरीके से वोट करेंगे. क्योंकि हमलोगों को प्रधानमंत्री आवास से कोई लाभ नहीं मिला है. ना ही शौचालय और ना ही राशन मिला. हमारे समुदाय के लोगों ने यह निर्णय लिया है कि हम लोग तेजस्वी यादव के नेता को वोट करेंगे." -बशु पासवान

राजद-जदयू में टक्करः बता दें कि बीते 15 वर्षों से यह सीट भाजपा के खेमे में थी, लेकिन गठबंधन में होने की वजह से इस बार यह सीट जदयू के खेमे में चली गई है. गठबंधन मे यहां से जदयू से एनडीए की उम्मीदवार लवली आनंद बनी है. शिवहर से उनके सुपुत्र चेतन आनंद विधायक हैं. हालांकि महागठबंधन के घटक दल राजद की ओर से शिवहर का उम्मीदवार तय नहीं किया गया है लेकिन इतना साफ है कि जदयू और राजद के बीच टक्कर होगी.

यह भी पढ़ेंः

देखें शिवहर की जनता के मन में क्या?

शिवहरः बिहार के 40 लोकसभा सीट में शिवहर सीट से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद मैदान में है. लवली आनंद अपने समर्थकों के साथ चुनावी मैदान में प्रचार-प्रसार के लिए उतर चुकी हैं. ईटीवी भारत भी मतदाताओं का नब्ज टटोलने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंच चुकी है. इस दौरान मतदाताओं ने विकास पर वोट करने की बात कही.

इस नेता को वोट करने की तैयारीः लोकसभा क्षेत्र में जैसे प्रचार तेज हो रहा है वैसे-वैसे लोगों में भी इसकी चर्चा तेज हो गई है कि इसबार किसे वोट दिया जाए. हर चौक चौराहे और चाय की दुकान पर चुनावी चर्चा जोरों पर है. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता जिले के कटईया बांध निकट चाय की दुकान पे बैठे स्थानीय लोगों से बातचीत की. वोटरों ने अपने पसंद के नेता को वोट करने की बात कही.

'एनडीए को समर्थन': शिवहर लोकसभा क्षेत्र के मतदाता नमो नरायण सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि बताया वो विकास के मुद्दों पर वोट करेंगे. उन्होंने बताया की बीते वर्षों में भी एनडीए की सरकार रही है और विकास देखने को मिला है. जिस वजह हम एनडीए को वोट करेंगे. एनडीए से जो भी प्रत्याशी आयी है हम उसका समर्थन करेंगे.

"विकास के मुद्दा पर वोट करेंगे. बीते साल बहुत विकास हुआ है. मोदी के नाम पर जो आएगा हमलोग उसी को वोट करेंगे." -नमो नरायण सिंह

'मोदी जी ने किया बहुत काम': दुकान में चाय का इंतजार कर रहे श्रीनारायण सिंह ने बताया कि हम सभी भाजपा का पुरजोर समर्थन करते हैं. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने देश में विकास कर के दिखाया वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बहुत काम किया है. रोड और पुल-पुलिया बनाया है

"केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को कई वर्षों से सफलतापूर्वक चला रही है. इसलिए एनडीए द्वारा जो भी प्रत्याशी शिवहर लोकसभा की सरजमीं पर आया है हम उसका समर्थन करेंगे. मेरा वोट उन्हें जाएगा." -श्रीनारायण सिंह

महागठबंधन को लेकर भी मूड में है जनताः स्थानीय निवासी नथुनी शाह ने बताया की हमारा वोट एनडीए को जाएगा. वहीं एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध भी करते नजर आए. बशु पासवान ने कहा कि इस बार एक अलग सोच के साथ वोट करेंगे. मोदी सरकार हमलोगों के साथ मछली और बंसी की तरह का व्यवहार कर रही है इसलिए हमलोगों ने निर्णय लिया है कि अलग सोच के साथ वोट करेंगे.

"इस बार अलग तरीके से वोट करेंगे. क्योंकि हमलोगों को प्रधानमंत्री आवास से कोई लाभ नहीं मिला है. ना ही शौचालय और ना ही राशन मिला. हमारे समुदाय के लोगों ने यह निर्णय लिया है कि हम लोग तेजस्वी यादव के नेता को वोट करेंगे." -बशु पासवान

राजद-जदयू में टक्करः बता दें कि बीते 15 वर्षों से यह सीट भाजपा के खेमे में थी, लेकिन गठबंधन में होने की वजह से इस बार यह सीट जदयू के खेमे में चली गई है. गठबंधन मे यहां से जदयू से एनडीए की उम्मीदवार लवली आनंद बनी है. शिवहर से उनके सुपुत्र चेतन आनंद विधायक हैं. हालांकि महागठबंधन के घटक दल राजद की ओर से शिवहर का उम्मीदवार तय नहीं किया गया है लेकिन इतना साफ है कि जदयू और राजद के बीच टक्कर होगी.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.