ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह, बताया- किस मुद्दे पर कर रहे वोट - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित दिखे. विभिन्न जिलों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ.

Jharkhand Assembly Election
साहिबगंज में मतदान करने के लिए कतार में लगे मतदाता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2024, 3:50 PM IST

पाकुड़/साहिबगंज/गोड्डा/हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में लोग मोट करने मतदान केंद्रों पर पहुंचे. पाकुड़ जिले के 813 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ. सुबह से ही सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं. युवा-बुजुर्ग, महिलाएं सभी मतदान करने के लिए काफी उत्साहित दिखे.

जिला प्रशासन द्वारा बूथों पर की गई व्यवस्था का मतदाताओं ने भरपूर लाभ उठाया. दिव्यांग और वृद्ध सभी लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए बूथों पर पहुंचे. कई बूथों पर आदिवासी संस्कृति की झलक मतदाताओं के आकर्षण का केंद्र बनी. शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर अधिक मतदाता जुटे. इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, विजय कुमार, एसडीएम साइमन मरांडी के अलावा जिले के सभी जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी बूथों का जायजा लेते देखे गए.

जानकारी देते संवाददाता टिंकू दत्ता (ईटीवी भारत)

साहिबगंज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र राजमहल, बोरियो और बरहेट के लिए 1008 बूथों पर निर्धारित समय के अनुसार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. सुबह से ही महिला, युवा, पुरुष, बुजुर्ग और दिव्यांग लंबी कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. जिला प्रशासन समाहरणालय भवन से वेब कास्टिंग के जरिए जिले के सभी बूथों पर नजर रख रहा है.

साहिबगंज में वोटिंग (ईटीवी भारत)

राजमहल विधायक सह भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा और राजमहल के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव अपने परिजनों के साथ मतदान करने बूथ संख्या 44 और 45 पर पहुंचे. विधायक अनंत ओझा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं की भीड़ देखने लायक है. उन्होंने कहा कि उधवा, प्राणपुर समेत अन्य बूथों पर मतदान धीमी गति से चल रहा है. इसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दे दी गई है. निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव ने कहा कि मतदाता सुबह से ही लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को भाग लेना चाहिए.

गोड्डा के तीन विधानसभा क्षेत्रों गोड्डा, पोड़ैयाहाट और महागामा में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने बताया कि वे किस मुद्दे पर वोटिंग कर रहे हैं. किसी को सरकार अच्छी लग रही है तो किसी ने कहा बदलाव की जरूरत है. लोगों ने बताया कि वे अपने-अपने स्तर पर मतदान कर रहे हैं, किसी ने कहा बेरोजगारी मुद्दा है तो किसी ने कहा महंगाई मुद्दा है तो किसी ने कहा स्थानीय स्तर पर बदलाव की जरूरत है तो किसी ने राज्य में बदलाव की बात कही.

जानकारी देते संवाददाता रंजीत राठौड़ (ईटीवी भारत)

वहीं बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी कहा कि वर्तमान सरकार बेहतर है. गोड्डा प्लस 2 विद्यालय मॉडल बूथ हैं जहां मतदाताओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है, वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं.

हजारीबाग के मांडू विधानसभा में दूसरे चरण के लिए मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. मतदाताओं का कहना है कि इस बार मतदान करना खास मुद्दा है. वे ऐसे प्रत्याशियों को वोट देंगे जो जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे और क्षेत्र में रोजगार का सृजन करेंगे.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह है. 'पहले मतदान, फिर जलपान' वाली कहावत यहां चरितार्थ हो रही है. महिलाएं घर का काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रही हैं. अगर सुरक्षा की बात करें तो इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्र और आसपास के इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: जमीन की रसीद नहीं कटने के कारण 4 घंटे तक बूथ पर रहा सन्नाटा, आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने किया मतदान

Jharkhand Assembly Elections 2024: महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या में 153 में मतदाताओं ने वोट का किया बहिष्कार

हटाए गए गांडेय के बूथ संख्या 338 के पीठासीन पदाधिकारी, बीजेपी ने की थी शिकायत

पाकुड़/साहिबगंज/गोड्डा/हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में लोग मोट करने मतदान केंद्रों पर पहुंचे. पाकुड़ जिले के 813 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ. सुबह से ही सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं. युवा-बुजुर्ग, महिलाएं सभी मतदान करने के लिए काफी उत्साहित दिखे.

जिला प्रशासन द्वारा बूथों पर की गई व्यवस्था का मतदाताओं ने भरपूर लाभ उठाया. दिव्यांग और वृद्ध सभी लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए बूथों पर पहुंचे. कई बूथों पर आदिवासी संस्कृति की झलक मतदाताओं के आकर्षण का केंद्र बनी. शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर अधिक मतदाता जुटे. इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, विजय कुमार, एसडीएम साइमन मरांडी के अलावा जिले के सभी जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी बूथों का जायजा लेते देखे गए.

जानकारी देते संवाददाता टिंकू दत्ता (ईटीवी भारत)

साहिबगंज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र राजमहल, बोरियो और बरहेट के लिए 1008 बूथों पर निर्धारित समय के अनुसार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. सुबह से ही महिला, युवा, पुरुष, बुजुर्ग और दिव्यांग लंबी कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. जिला प्रशासन समाहरणालय भवन से वेब कास्टिंग के जरिए जिले के सभी बूथों पर नजर रख रहा है.

साहिबगंज में वोटिंग (ईटीवी भारत)

राजमहल विधायक सह भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा और राजमहल के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव अपने परिजनों के साथ मतदान करने बूथ संख्या 44 और 45 पर पहुंचे. विधायक अनंत ओझा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं की भीड़ देखने लायक है. उन्होंने कहा कि उधवा, प्राणपुर समेत अन्य बूथों पर मतदान धीमी गति से चल रहा है. इसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दे दी गई है. निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव ने कहा कि मतदाता सुबह से ही लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को भाग लेना चाहिए.

गोड्डा के तीन विधानसभा क्षेत्रों गोड्डा, पोड़ैयाहाट और महागामा में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने बताया कि वे किस मुद्दे पर वोटिंग कर रहे हैं. किसी को सरकार अच्छी लग रही है तो किसी ने कहा बदलाव की जरूरत है. लोगों ने बताया कि वे अपने-अपने स्तर पर मतदान कर रहे हैं, किसी ने कहा बेरोजगारी मुद्दा है तो किसी ने कहा महंगाई मुद्दा है तो किसी ने कहा स्थानीय स्तर पर बदलाव की जरूरत है तो किसी ने राज्य में बदलाव की बात कही.

जानकारी देते संवाददाता रंजीत राठौड़ (ईटीवी भारत)

वहीं बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी कहा कि वर्तमान सरकार बेहतर है. गोड्डा प्लस 2 विद्यालय मॉडल बूथ हैं जहां मतदाताओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है, वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं.

हजारीबाग के मांडू विधानसभा में दूसरे चरण के लिए मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. मतदाताओं का कहना है कि इस बार मतदान करना खास मुद्दा है. वे ऐसे प्रत्याशियों को वोट देंगे जो जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे और क्षेत्र में रोजगार का सृजन करेंगे.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह है. 'पहले मतदान, फिर जलपान' वाली कहावत यहां चरितार्थ हो रही है. महिलाएं घर का काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रही हैं. अगर सुरक्षा की बात करें तो इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्र और आसपास के इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: जमीन की रसीद नहीं कटने के कारण 4 घंटे तक बूथ पर रहा सन्नाटा, आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने किया मतदान

Jharkhand Assembly Elections 2024: महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या में 153 में मतदाताओं ने वोट का किया बहिष्कार

हटाए गए गांडेय के बूथ संख्या 338 के पीठासीन पदाधिकारी, बीजेपी ने की थी शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.