मसौढ़ी: बिहार दिवस के मौके पर प्रदेश भर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी में भी नवल किशोर बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली. इस दौरान उनके द्वारा बिहार दिवस मनाते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.
1 जून को होगा चुनाव: दरअसल, आगामी 1 जून को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है, जिसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तेजी से लगा हुआ है. इस बीच से स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार गांव से लेकर शहर तक मतदाताओं को जागरुक भी किया जा रहा है. ऐसे में आज 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता अभियान की मुहिम छेड़ी गई है.
छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली: बिहार दिवस पर मसौढ़ी में नवल किशोर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने साइकिल रैली निकालकर स्टेशन रोड, कर्पूरी चौक होते हुए अनुमंडल चौराहा तक गली-गली घूमकर आम अवाम को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान एक छात्रा साइकिल चलाते हुई दिखी तो दूसरी ने पीछे बैठकर हाथों में तख्तियां दिखाकर लोगों को वोट करने के लिए जागरूक करते दिखी.
छात्राओं ने नारे लगाकर किया जागरूक: तख्तियां पर 'पहले मतदान फिर जलपान' समेत कई नारें लिखे हुए थे, जिसके सहारे सभी को जागरूक किया जा रहा था. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाताओं को अपनी सशक्त भागीदारी निभानी चाहिए. ताकि चुनाव में एक निष्पक्ष सरकार चुन सके और देश का विकास हो सके.
"नवल किशोर बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा साइकिल रैली निकालकर बिहार दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है. हमारी मतदाताओं से अपील है कि लोकतंत्र के चुनाव में वोट अवश्य करें." - अनामिका गुप्ता, प्राचार्य, नवल किशोर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, मसौढ़ी
"लोकतंत्र के महापर्व में लिए वोट अवश्य कीजिए. मतदान आपका अधिकार है. इसलिए इस अधिकार के प्रति जागरूक होकर वोट कीजिए. हम सभी छात्राएं साइकिल रैली निकालकर गली-गली घूम रहे हैं और लोगों को जागरुक कर रहे है." - राधा रानी, छात्रा, नवल किशोर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- Rohtas News : पोषण पखवाड़ा पर निकाली गई साइकिल रैली, बच्चों ने घर-घर जाकर किया जागरूक