बेमेतरा : देश में आम चुनाव की घोषणा हो चुकी है.ऐसे में छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मतदाता जागरुकता अभियान जोरो पर है.स्वीप कार्यक्रम के तहत बेमेतरा जिला प्रशासन ने साइकिल रैली का आयोजन किया.इस रैली में जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा समेत कई विभागों के अफसर कर्मचारी शामिल हुए. सभी लोगों ने स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ पूरे नगर का साइकिल भ्रमण किया. इसके साथ ही साथ लोगों को लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या वोट डालने की अपील की गई .
मतदान से जुड़ी दी गई जानकारियां : इस दौरान जागरुकता रैली में मतदान से संबंधित सभी तरह की जानकारियों को भी कलेक्टर ने साझा किया. मतदान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए नगर के बेसिक मैदान में सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे. जहां अधिकारियों ने सेल्फी खिंचवाई. इस दौरान मतदान की थीम पर स्कूली बच्चों ने डांस भी किया.वहीं बेसिक मैदान में रंगोली बनाकर भी लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया.कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम है.जिसमें मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए युवा दूसरे लोगों को जागरुक करते हैं.
मतदान का हिस्सा बनने की अपील : बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि अधिकारियों और स्कूली बच्चों के साथ साइकिल रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है.आगे भी मतदान के प्रति जन जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाएंगे.इस दौरान बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि अधिकारी और स्कूली बच्चों के साथ स्वीप कार्यक्रम चलाया गया है. जिसमें पुलिस विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे. कर्मचारियों से कहा गया है कि जहां भी ड्यूटी हो निर्भिक होकर ड्यूटी करें और मतदान में हिस्सा बने.