दौसा. जिले में बीती रात करीब 2 बजे राजस्थान रोडवेज की एक वोल्वो बस में अचानक आग लग गई. सूचना पर जिले की सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही फायर ब्रिगेड टीम को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन बस में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम भी काबू में नहीं कर पाई. ऐसे में कुछ ही देर में बस जलकर खाक हो गई. हालांकि, गनीमत रही की आग लगने की घटना के दौरान बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी, जिससे हादसे में जनहानि होने से टल गई. सदर थाना पुलिस के अनुसार बस में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की घटना घटित हुई है.
सदर थाना प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि बीती रात दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक वोल्वो बस अलवर जिले की सीमा में तकनीकी खामी के कारण बंद हो गई थी. इस दौरान बस में मौजूद सवारियों को उतारकर दूसरी बस से सवारियों को रवाना कर दिया गया था. वहीं क्रेन की सहायता से खराब बस को दौसा ले जाया जा रहा था. ऐसे में एक्सप्रेसवे से नीचे उतरते ही रात करीब 2 बजे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर बस में अचानक आग लग गई. ऐसे में सूचना मिलने पर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं फायर ब्रिगेड टीम को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन कुछ ही देर में बस में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई.
इसे भी पढ़ें : चलती बस अचानक बनी आग का गोला, जलकर हुई खाक, गनीमत रही जान माल का नहीं हुआ नुकसान - fire in bus
उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ ही मिनटों में बस जलकर खाक हो गई. बस में आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल, आग लगने से कबाड़ हुई बस को सुरक्षा के लिहाज से थाने में खड़ा किया गया है.