ETV Bharat / state

वोकेशनल टीचर्स को साल में मिलेंगी इतने दिन छुट्टियां, बढ़ाई गई नियुक्ति की एज लिमिट - VOCATIONAL TEACHER DEMANDS

वोकेशनल टीचर्स को सरकार ने बड़ी राहत दी है. टीचर्स को अब 30 दिनों तक अवकाश मिलेगा. डिटेल में पढ़ें खबर...

रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री
रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 9:31 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत वोकेशनल टीचर्स को सरकार ने बड़ी राहत दी है. वोकेशनल टीचर्स को अब 30 दिनों की छुट्टी मिलेगी. बुधवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री के साथ वोकेशनल शिक्षकों की बैठक हुई जिसमें वोकेशनल शिक्षकों की मांगों पर चर्चा की गई. इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स की जो मांगें हैं उन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और शिक्षक जो अवकाश की मांग कर रहे थे उसको देखते हुए साल में 30 दिनों का अवकाश देने का फैसला लिया गया है.

व्यावसायिक शिक्षक कंपनियों को बाहर कर उन्हें हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के अधीन करने की मांग कर रहे थे. बैठक में हरियाणा सहित कुछ अन्य राज्यों के मॉडल पर भी चर्चा की गई. बैठक में इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा की अध्यक्षता में उप समिति गठित की है.

रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री (ETV Bharat)

कमेटी की सिफारिशों के आधार पर सरकार इस मामले में आगामी निर्णय लेगी. कमेटी में सह सचिव शिक्षा सहित व्यावसायिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे जो अपनी रिपोर्ट देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले को उठाया जाएगा और उसके बाद मुख्यमंत्री के अंदर के समक्ष इस मामले को उठाएंगे.

बढ़ाई गई नियुक्ति की एज लिमिट: शिक्षकों को दूसरी राहत नियुक्ति में दी गई है. अभी तक 37 साल की आयु तक ही वोकेशन टीचर्स नियुक्त हो सकते थी लेकिन इनकी आयु सीमा बढ़ाकर अब 45 साल कर दी गई है. वहीं, यदि एक कंपनी से छोड़कर दूसरी कंपनी के अधीन इन टीचर्स को नियुक्त किया जाता है तो उनकी नियुक्ति नई नहीं मानी जाएगी यानि दूसरी कंपनी में उन्हें उतना ही वेतन मिलेगा जितना पिछली कंपनी में मिलता था.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत वोकेशनल टीचर्स को सरकार ने बड़ी राहत दी है. वोकेशनल टीचर्स को अब 30 दिनों की छुट्टी मिलेगी. बुधवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री के साथ वोकेशनल शिक्षकों की बैठक हुई जिसमें वोकेशनल शिक्षकों की मांगों पर चर्चा की गई. इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स की जो मांगें हैं उन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और शिक्षक जो अवकाश की मांग कर रहे थे उसको देखते हुए साल में 30 दिनों का अवकाश देने का फैसला लिया गया है.

व्यावसायिक शिक्षक कंपनियों को बाहर कर उन्हें हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के अधीन करने की मांग कर रहे थे. बैठक में हरियाणा सहित कुछ अन्य राज्यों के मॉडल पर भी चर्चा की गई. बैठक में इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा की अध्यक्षता में उप समिति गठित की है.

रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री (ETV Bharat)

कमेटी की सिफारिशों के आधार पर सरकार इस मामले में आगामी निर्णय लेगी. कमेटी में सह सचिव शिक्षा सहित व्यावसायिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे जो अपनी रिपोर्ट देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले को उठाया जाएगा और उसके बाद मुख्यमंत्री के अंदर के समक्ष इस मामले को उठाएंगे.

बढ़ाई गई नियुक्ति की एज लिमिट: शिक्षकों को दूसरी राहत नियुक्ति में दी गई है. अभी तक 37 साल की आयु तक ही वोकेशन टीचर्स नियुक्त हो सकते थी लेकिन इनकी आयु सीमा बढ़ाकर अब 45 साल कर दी गई है. वहीं, यदि एक कंपनी से छोड़कर दूसरी कंपनी के अधीन इन टीचर्स को नियुक्त किया जाता है तो उनकी नियुक्ति नई नहीं मानी जाएगी यानि दूसरी कंपनी में उन्हें उतना ही वेतन मिलेगा जितना पिछली कंपनी में मिलता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.