ETV Bharat / state

हाईकोर्ट की तरह सभी जिला न्यायालयों में लगेगा विजिटर मॉनिटरिंग सिस्टम, डीजीपी का निर्देश, डीआईजी को मिला विशेष टास्क - Visitor monitoring system

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 24, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 7:30 PM IST

Visitor monitoring system in Jharkhand. हाईकोर्ट की तरह झारखंड के सभी जिला न्यायालयों में विजिटर मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा. डीजीपी ने इसे लेकर निर्देश दिया है. वहीं सभी जिलों के डीआईजी को यह विशेष टास्क दिया गया है.

Visitor monitoring system in Jharkhand
डीजीपी अजय कुमार सिंह (ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड हाईकोर्ट की तरह राज्य के सभी जिला न्यायालयों में विजिटर मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा. हाईकोर्ट, जिला न्यायालयों, न्यायाधीशों के आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान कई निर्देश जारी किए. उन्होंने सभी वरीय पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों के कोर्ट परिसर में उपस्थित रहने तक सुरक्षाकर्मी को सुरक्षा में तैनाती सुनिश्चित कराना है.

सबसे खास बात है कि डीजीपी ने झारखंड हाईकोर्ट की तर्ज पर सभी जिला न्यायालय परिसर में विजिटर मॉनिटरिंग सिस्टम लागू करने के लिए जैप आई.टी से समन्वय स्थापित करने को कहा है. साथ ही सभी कोर्ट परिसर के प्रवेश और निकास द्वार पर पदाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिसकर्मी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा. समीक्षा के दौरान डीजीपी ने स्पष्ट किया है कि सभी न्यायिक दंडाधिकारी के आवासीय परिसर में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही सभी कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाकर विशेष निगरानी सुनिश्चित करना है.

डीजीपी ने कहा है कि अभियुक्तों को फिजिकल मोड के बजाए वीसी के माध्यम से कोर्ट में प्रस्तुत कराने पर बल देना है ताकि किसी तरह की सुरक्षा चूक ना हो. कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को नियमित रुप से बदलना है. डीजीपी ने निर्देश दिया है कि सभी डीआईजी माह में एक बार न्यायाधीशों के आवासीय परिसरों के प्रवेश और निकास द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण करेंगे.

उन्होंने आवासाय परिसरों में मोर्चा का निर्माण सुनिश्चित कराने को भी कहा है. इस दौरान पुलिसकर्मियों को कैंपस क्षेत्र में बाइक और चार पहिया वाहन से समय समय पर गश्ती करने को कहा है. डीजीपी ने निर्देश दिया है कि हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के आने-जाने वाले रुट पर अवैध पार्किंग गलत दिशा में चलने वाले वाहनों को रोकने और हाट बाजार के पास अवैध पार्किंग पर रोक सुनिश्चित कराने को कहा है.

बैठक में एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाटकर, एडीजी प्रशिक्षण सुमन गुप्ता, आईजी असीम विक्रांत मिंज, पंकज कम्बोज, रांची के ट्रैफिक एसपी, स्पेशल ब्रांच के एसपी समेत सभी रेंज के आईजी, डीआईजी और एसएसपी/एसपी जुड़े थे.

यह भी पढ़ें: धनबाद कोर्ट का एसएसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मिले गायब

यह भी पढ़ें: न्यायालय की सुरक्षा को लेकर एसपी ने डीएसपी समेत स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- सुरक्षा में चूक हुई तो होगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें: रांची सिविल कोर्ट का डीआईजी ने किया औचक निरीक्षण, कई तरह की खामियां पाई गई, व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश

रांची: झारखंड हाईकोर्ट की तरह राज्य के सभी जिला न्यायालयों में विजिटर मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा. हाईकोर्ट, जिला न्यायालयों, न्यायाधीशों के आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान कई निर्देश जारी किए. उन्होंने सभी वरीय पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों के कोर्ट परिसर में उपस्थित रहने तक सुरक्षाकर्मी को सुरक्षा में तैनाती सुनिश्चित कराना है.

सबसे खास बात है कि डीजीपी ने झारखंड हाईकोर्ट की तर्ज पर सभी जिला न्यायालय परिसर में विजिटर मॉनिटरिंग सिस्टम लागू करने के लिए जैप आई.टी से समन्वय स्थापित करने को कहा है. साथ ही सभी कोर्ट परिसर के प्रवेश और निकास द्वार पर पदाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिसकर्मी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा. समीक्षा के दौरान डीजीपी ने स्पष्ट किया है कि सभी न्यायिक दंडाधिकारी के आवासीय परिसर में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही सभी कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाकर विशेष निगरानी सुनिश्चित करना है.

डीजीपी ने कहा है कि अभियुक्तों को फिजिकल मोड के बजाए वीसी के माध्यम से कोर्ट में प्रस्तुत कराने पर बल देना है ताकि किसी तरह की सुरक्षा चूक ना हो. कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को नियमित रुप से बदलना है. डीजीपी ने निर्देश दिया है कि सभी डीआईजी माह में एक बार न्यायाधीशों के आवासीय परिसरों के प्रवेश और निकास द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण करेंगे.

उन्होंने आवासाय परिसरों में मोर्चा का निर्माण सुनिश्चित कराने को भी कहा है. इस दौरान पुलिसकर्मियों को कैंपस क्षेत्र में बाइक और चार पहिया वाहन से समय समय पर गश्ती करने को कहा है. डीजीपी ने निर्देश दिया है कि हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के आने-जाने वाले रुट पर अवैध पार्किंग गलत दिशा में चलने वाले वाहनों को रोकने और हाट बाजार के पास अवैध पार्किंग पर रोक सुनिश्चित कराने को कहा है.

बैठक में एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाटकर, एडीजी प्रशिक्षण सुमन गुप्ता, आईजी असीम विक्रांत मिंज, पंकज कम्बोज, रांची के ट्रैफिक एसपी, स्पेशल ब्रांच के एसपी समेत सभी रेंज के आईजी, डीआईजी और एसएसपी/एसपी जुड़े थे.

यह भी पढ़ें: धनबाद कोर्ट का एसएसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मिले गायब

यह भी पढ़ें: न्यायालय की सुरक्षा को लेकर एसपी ने डीएसपी समेत स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- सुरक्षा में चूक हुई तो होगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें: रांची सिविल कोर्ट का डीआईजी ने किया औचक निरीक्षण, कई तरह की खामियां पाई गई, व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश

Last Updated : Jun 24, 2024, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.