जयपुर. प्रदेश में भाजपा की भजनलाल सरकार बनने के बाद भरतपुर में पहला धर्मांतरण का मामला सामने आया, जिसके बाद हिन्दू संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है. विश्व हिंदू परिषद ने भरतपुर के मामले को जबरन धर्मांतरण का मामला करार देते हुए प्रदेश की भजनलाल सरकार के सामने जबरन धर्मांतरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है. विश्व हिन्दू परिषद की मांग है कि निर्धन और जरूरतमंद लोगों को बहला–फुसलाकर धोखे से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, इस तरह के मामले पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
धर्मांतरण की गैंग सक्रिय : विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने कहा कि गत दिनों भरतपुर में निर्धन और जरूरतमंद लोगों को बहला–फुसलाकर धोखे से धर्म परिवर्तन कराने का प्रकरण सामने आया. इस प्रकार प्रलोभन, झूठ और इलाज का झांसा देकर निर्धन वर्ग, विशेषकर महिलाओं और नाबालिग किशोर-किशोरियों को निशाना बनाने, हिंदू देवी देवताओं के प्रति अभद्रता के साथ हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के प्रयास अत्यंत चिंताजनक है. उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकरण से स्पष्ट है कि राज्य में बड़े पैमाने पर जबरन धर्मपरिवर्तन करवाने वाले गैंग सक्रिय है. जिस प्रकार विशेष समुदाय की ओर से बीमार और जरूरतमंद लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें अपनी आस्था और हिंदू धर्म त्यागने पर विवश किया जा रहा है वह अमानवीयता साथ ही आपराधिक कृत्य है.
इसे भी पढ़ें-भरतपुर में गरीबों को रुपयों का लालच देकर धर्मांतरण का आरोप, 2 गिरफ्तार
सुरेश उपाध्याय ने कहा कि लालच देकर, झूठ बोलकर, धोखाधड़ी या डरा धमकाकर मतांतरण भारतीय संविधान के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि विशेष समुदाय की ओर से हिन्दू देवी-देवताओं को अपशब्द कहे जाने की बात भी सामने आई है, जिससे समस्त हिन्दू समाज आहत है, साथ ही एक स्वर में कठोरतम कार्रवाई की मांग करता है. उन्होंने कहा कि इलाज के बहाने पवित्र जल के नाम से स्टेरॉयड देने के आरोपों की भी जांच होनी चाहिए.
ये हुई घटना : बता दें कि 11 फरवरी को भरतपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. जिसमें एक निजी होटल में करीब 400 से भी ज्यादा लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा था. हालांकि, इससे पहले ही सूचना पर पहुंचे बीजेपी, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर से इसका विरोध कर उसे रोक लिया गया था. पुलिस ने भी इस मामले में दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया था. इवन लोगों पर आरोप था कि पैसों का प्रलोभन, बीमारी से मुक्त कराने का प्रलोभन देकर उनसे यह धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था.