नई दिल्ली: गाजियाबाद में 10 मई को विश्व हिंदू परिषद ने नगर निगम मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की. विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी. वीएचपी ने प्रेस वार्ता के दौरान निगम से सवाल करते हुए कहा कि पीर मजारों से प्रेम क्यों और हिंदू मंदिरों से बैर क्यों?.
वीएचपी के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग का कहना है कि लगातार हिंदुओं की आस्था के केंद्र मंदिरों पर बर्बरता पूर्ण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नगर निगम द्वारा किया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल हर मंदिर के लिए संघर्ष कर रहा है. ऐसे में विहिप और प्रत्येक हिंदू समाज की सहभागिता से शुक्रवार 10 मई को सुबह 9:30 बजे से निगम मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.
आलोक गर्ग ने नगर निगम पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. आलोक गर्ग का कहना है कि हम शांतिपूर्वक तरीके से नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. किसी प्रकार की नारेबाजी नहीं करेंगे. नगर निगम से सवाल करेंगे कि आखिर क्या वजह है, जो मंदिरों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन का आह्वान किया गया है.
- ये भी पढ़ें: गाजियाबाद से 70 रामभक्तों का जत्था पहुंचा अयोध्या धाम, रामलला के दर्शन करते ही छलके आंखों से आंसू
बता दें, पहले भी आलोक गर्ग ने नगर निगम पर भूमाफिया के साथ मिलकर हिंदू विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने कभी आरोप लगाया था. गर्ग का कहना था कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पास शहर के दो दर्जन स्थानों की सूची है, जहां पर अवैध रूप से अन्य धर्मों धार्मिक स्थलों का निर्माण किया गया है.