रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है. पुलिसकर्मियों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा देने के लिए राज्य सरकार ने 8 प्रमुख बैंकों के साथ पुलिस सैलरी पैकेज के तहत समझौता (एमओयू) किया है. इस समझौते में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक शामिल किए गए हैं.
पुलिसकर्मियों के लिए बनेगा मजबूत आधार : सीएम विष्णुदेव साय ने इस पहल को पुलिसकर्मियों के लिए सुरक्षा और सहयोग का एक मजबूत आधार बताया. उन्होंने कहा कि यह समझौता पुलिस विभाग के कर्मचारियों के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
यह समझौता न केवल पुलिस कर्मियों को आर्थिक रूप से सशक्त करेगा, बल्कि उनके परिवारों की आवश्यकताओं को भी पूरा करेगा. यह पहल छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन और पारदर्शिता की नीति को और मजबूत करेगी. पुलिस कर्मियों के कार्यक्षमता और मनोबल में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी- विष्णुदेव साय,सीएम छग
वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस पहल को पुलिस विभाग के कल्याण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया.विजय शर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मियों को यह स्वतंत्रता दी गई है कि वे अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार किसी भी बैंक में सैलरी खाता खोल सकते हैं.
इसके लिए किसी भी प्रकार की बाध्यता या अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. सभी बैंकों से प्राप्त प्रस्ताव पुलिस इकाइयों को भेजे जाएंगे ताकि पुलिस कर्मी अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सबसे उपयुक्त बैंक का चयन कर सकें- विजय शर्मा,डिप्टी सीएम
पुलिसकर्मियों को क्या होगा फायदा : यह समझौता पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के लिए कई सुविधाए देगा. इसमें सामान्य मृत्यु के मामलों में 1 लाख से 10 लाख तक की जीवन बीमा राशि, दुर्घटना में मृत्यु के मामलों में 10 लाख से 1 करोड़ तक की सहायता, स्थायी विकलांगता के मामलों में 30 लाख से 1 करोड़ तक और आंशिक विकलांगता के लिए 22 लाख से 1 करोड़ तक की बीमा राशि का प्रावधान शामिल है. बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख से 20 लाख तक और कन्या विवाह के लिए 5 लाख से 10 लाख तक की आर्थिक सहायता मिलेगी. नक्सल हिंसा में शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों के लिए 10 लाख से 50 लाख तक की सहायता राशि मिलेगी.
बीजापुर के नक्सल प्रभावित बासागुड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या
मानसिक विक्षिप्त युवक का आतंक, महिला की हत्या की, 7 लोगों को किया घायल
जांजगीर चांपा के स्टोर मैनेजर पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, बिलासपुर में केस दर्ज