रायपुर: मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में आज बड़ी संख्या में लोग सीएम से मिलने पहुंचे. सीएम ने जनदर्शन में आए सभी लोगों की बातें सुनी. जिन लोगों को आर्थिक मदद की दरकार थी उनको सीएम ने आर्थिक मदद का चेक भी सौंपा. अंतर्राष्ट्रीय वुड बॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही चयन और रंजीत का सीएम ने हौसला भी बढ़ाया. सीएम संतोषी दुर्गा से भी मुलाकात की. संतोषी कांकेर से सीएम से मिलने आई थी. संतोषी अबतक 1200 से ज्यादा शवों का पोस्टमार्टम कर चुकी है.
संतोषी दुर्गा से मिले सीएम साय: अबतक 1200 से ज्यादा लाशों का पोस्टमार्टम कर चुकीं संतोषी दुर्गा सीएम से मिलने पहुंचीं. सीएम ने संतोषी दुर्गा से मुलाकात के दौरान उनका हाल चाल लिया. संतोषी दुर्ग के नाम पर छत्तीसगढ़ में महिला होते हुए सबसे ज्यादा पोस्टमार्टम करने का रिकार्ड है. संतोषी ने सीएम को तिरंगा झंडा भी भेंट किया.
रुपेश कुमार साहू को दिया 50 हजार का चेक: जनदर्शन में आए दिव्यांग रुपेश कुमार साहू को सीएम ने पचास हजार का चेक सौंपा. सीएम ने कहा कि दिव्यांग रुपेश कुमार साहू को उनके शिक्षण पर प्रशिक्षण के काम में बाधा नहीं आए इसके लिए ये मदद दी गई है. सीएम से मदद मिलने के बाद रुपेश काफी खुश नजर आए. वर्तमान में रुपेश ऑटो पार्टस की दुकान चला रहे हैं.
खिलाड़ी बेटियों का बढ़ाया हौसला: जनदर्शन कार्यक्रम में मिनी गोल्फ प्लेयर चयन कुमारी और रंजीता खलखो भी सीएम से मिली. दोनों खिलाड़ियों ने सीएम को बताया कि वो 37वें राष्ट्रीय खेलों में उन्होंने कांस्य पदक जीता है. आगामी 25 से 30 अगस्त तक दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वुड बॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही हैं.
बहनों ने बांधी सीएम को राखी: जनदर्शन में आई दो बहनों ने सीएम से राखी बंधवाने का आग्रह किया. दोनों बहनों के आग्रह को सीएम ने बड़े ही प्रेम से स्वीकार किया. दोनों बहनों ने सीएम को राखी बांधी और उनका आशीर्वाद भी लिया. राखी बांधने वाली दोनों बहनों ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है. सीएम ने इस मौके पर कहा कि दोनों बहनों ने बड़े प्रेम से राखी बांधी है. रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में दोनों की अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को जल्द ही पूरा किया जाएगा.
ट्राइ साइकिल दिव्यांगों को भेंट की: सीएम साय ने इस मौके पर दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल भी भेंट की. सीएम ने कहा कि लोगों को स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की ये कोशिश की गई है. सरकार की ओर से ये एक छोटा प्रयास है. सरकार की कोशिश है कि लोगों की जिंदगी खुशहाल बने.
तिरंगे के अभिवादन से हुई जनदर्शन की शुरुआत: जनदर्शन का आगाज तिरंगा लहराकर किया गया. आयोजन में आए लोगों ने तिरंगा लहराया और सीएम का स्वागत किया. कार्यक्रम के बाद सीएम ने अपने एक्स पर लिखा कि ''शान से लहराया अपना तिरंगा.''
लोगों की मुस्कान देखा बढ़ता है हौसला: जनदर्शन कार्यक्रम के बाद सीएम ने कहा कि लोगों की मदद के बाद अच्छा लगता है. जिनको मदद मिलती है उनके चेहरों पर मुस्कान देख मन को बड़ी राहत मिलती है. सीएमओ ने भी अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि संकल्प और समाधान का ये जनदर्शन चलता रहेगा.