रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के गोल बाजार इलाके के गणपति मंदिर में भगवान गणेश की पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री साय ने भगवान गणेश की मूर्ति को रत्नजड़ित स्वर्ण मुकुट पहनाया और प्रदेश में खुशहाली की कामना की. सीएम ने इस मौके पर कहा कि '' 115 सालों से गोल बाजार इलाके में गणपति पूजा का खास आयोजन होता आ रहा है. मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मुझे गणपति जी को मुकुट पहनाने का मौका दिया गया. इस बार हमने विघ्नहर्ता को रत्नों से जड़ित मुकुट पहनाया है. प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की है''.
गोल बाजार पहुंचे सीएम विष्णु देव साय: विष्णु देव साय गणपति की विशेष आरती में भी शामिल हुए. सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद रहे. साय ने गणपति पूजा के बाद एक्स अकाउंट पर लिखा कि '' आज प्रदेश भाजपा प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ राजधानी के गोल बाजार पहुंचकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की, उनका आशीर्वाद लिया. प्रदेश में खुशहाली बनी रहे इसकी कामना हमने विघ्नहर्ता से की''.
विसर्जन की तैयारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: दस दिनों तक चलने वाले गणपति उत्सव के दौरान प्रदेश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन ने किए. अब पूजा मंडल के सदस्य मूर्तियों का विसर्जन करने की तैयारी कर रहे हैं. मूर्ति विसर्जन के लिए जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. किसी भी तरह की मुश्किलें नहीं आएं इसके लिए प्रशासन लगातार अपने काम में लगा है.