मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भाजपा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर साय सरकार की उपलब्धियां गिनाई. चिरमिरी में बीजेपी ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और लोकसभा प्रभारी धर्मलाल कौशिक ने पत्रकारों से बातचीत की.
साय सरकार के 100 दिन पूरे: प्रेसवार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 13 दिसंबर 2023 को शपथ ली थी. आज प्रदेश में बीजेपी सरकार के सौ दिन पूरे हुए है. यूं तो किसी भी सरकार के मूल्यांकन के लिए सौ दिन का समय काफी नहीं होता है, लेकिन विष्णु देव की सरकार ने मात्र सौ दिनों में ही सफलता और विश्वास के इतने कीर्तिमान रचे हैं, जितना पूरे पांच सालों में पूर्व की बघेल सरकार ने नहीं किया होगा. साय सरकार के ये सौ दिन छत्तीसगढ़ में पुनर्बहाली, सुशासन के पुनरोदय के रहे हैं."
बीजेपी ने गिनाई अपनी उपलब्धियां: साथ ही श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, "कांग्रेस ने अपने कृत्यों से जनता के साथ वादाखिलाफी का जो संकट पैदा किया था, भाजपा सरकार ने उसे दूर किया है. इससे जनता में सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जो गारंटियां दी थी, उसे मात्र बारह हफ्ते के रिकॉर्ड समय में उनमें से अधिकांश बड़ी गारंटियां पूरी हो चुकी है. देश या दुनियां के शायद ही किसी भी सरकार ने इतनी तेज गति से काम किया होगा. इतने समय में हमारी सरकार ने अपने किए गए वादों को पूरा करने में अपनी प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए गरीब, किसान, महिलाओ और युवाओं के हित में बड़े फैसले लिए हैं."
इस दौरान लोकसभा प्रभारी धर्मलाल कौशिक ने भी छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही पूर्व की बघेल सरकार पर जमकर प्रहार किया.