ETV Bharat / state

रामजी के ननिहाल में हुआ रावण दहन, 101 फीट के लंकेश का पुतला धू धू कर जला

रायपुर में शानदार रावण दहन का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने WRS मैदान में 101 फीट के लंकेश का दहन किया.

CM burnt Ravana
WRS मैदान में रावण दहन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 12, 2024, 9:15 PM IST

Updated : Oct 12, 2024, 11:02 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धूमधाम के साथ विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. रायपुर के WRS मैदान में 101 फीट के रावण का दहन सीएम विष्णु देव साय ने किया. सीएम विष्णु देव साय ने जनता को बधाई संदेश देते हुए कहा कि रावण रुपी बुराई का अंत होना समाज में जरुरी है. विजयादशमी के दिन हमें अपने मन के भीतर छुपे बुराईयों का भी अंत करना चाहिए. WRS मैदान में हर साल रावण दहन का भव्य आयोजन किया जाता है. WRS मैदान में भारी भीड़ होने के चलते इस बार सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. पुलिस का भारी बंदोबस्त मैदान के भीतर और बाहर दोनों ओर रखा गया था.

101 फीट के रावण का दहन: WRS मैदान में इस बार कारीगरों ने 101 फीट के रावण का पुतला बनाया. सीएम साय ने प्रदेश वासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए कहा कि रामजी के ननिहाल में सुख समृ्द्धि और शांति हमेशा बनी रहे. दशहरा समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि WRS मैदान में पिछले 53 सालों से रावण दहन का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार भी 101 फीट का रावण और सत्तर सत्तर फीट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए गए. इस बार रावण दहन पर भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया. रावण दहन के दौरान शानदार आतिशबाजी को लोगों ने खूब आनंद लिया.

WRS मैदान में रावण दहन (ETV Bharat)

सीएम ने किया शस्त्र पूजन: रावण दहन से पहले सीएम विष्णु देव साय ने अपने आवास पर बने दफ्तर में शस्त्र पूजन किया. हथियार के पूजा पाठ के बाद सीएम ने मां भगवती की आराधना की. सीएम आवास पर शस्त्र पूजन के दौरान विष्णु देव साय के सुरक्षा कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि ये पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. विजयादशमी का त्योहार हमें सत्य के मार्ग पर चलने का साहस देता है. जीवन में नाकारात्मकता और कठिनाईयों का अंत करना सिखाता है. विजयादशमी का त्योहार सबके जीवन में सुख और शांति लेकर आए.

रावण दहन की तैयारियां पूरी, कन्हर नदी की तट पर होगा दशानन का अंत
कैलाश और भारत के बनाए रावण का रायपुर में होगा दहन, बीटीआई ग्राउंड में धू धू कर जलेगा पुतला
आग उगलने वाले रावण की पहली झलक, बिन बादल बारिश का भी दिखेगा नजारा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धूमधाम के साथ विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. रायपुर के WRS मैदान में 101 फीट के रावण का दहन सीएम विष्णु देव साय ने किया. सीएम विष्णु देव साय ने जनता को बधाई संदेश देते हुए कहा कि रावण रुपी बुराई का अंत होना समाज में जरुरी है. विजयादशमी के दिन हमें अपने मन के भीतर छुपे बुराईयों का भी अंत करना चाहिए. WRS मैदान में हर साल रावण दहन का भव्य आयोजन किया जाता है. WRS मैदान में भारी भीड़ होने के चलते इस बार सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. पुलिस का भारी बंदोबस्त मैदान के भीतर और बाहर दोनों ओर रखा गया था.

101 फीट के रावण का दहन: WRS मैदान में इस बार कारीगरों ने 101 फीट के रावण का पुतला बनाया. सीएम साय ने प्रदेश वासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए कहा कि रामजी के ननिहाल में सुख समृ्द्धि और शांति हमेशा बनी रहे. दशहरा समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि WRS मैदान में पिछले 53 सालों से रावण दहन का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार भी 101 फीट का रावण और सत्तर सत्तर फीट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए गए. इस बार रावण दहन पर भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया. रावण दहन के दौरान शानदार आतिशबाजी को लोगों ने खूब आनंद लिया.

WRS मैदान में रावण दहन (ETV Bharat)

सीएम ने किया शस्त्र पूजन: रावण दहन से पहले सीएम विष्णु देव साय ने अपने आवास पर बने दफ्तर में शस्त्र पूजन किया. हथियार के पूजा पाठ के बाद सीएम ने मां भगवती की आराधना की. सीएम आवास पर शस्त्र पूजन के दौरान विष्णु देव साय के सुरक्षा कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि ये पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. विजयादशमी का त्योहार हमें सत्य के मार्ग पर चलने का साहस देता है. जीवन में नाकारात्मकता और कठिनाईयों का अंत करना सिखाता है. विजयादशमी का त्योहार सबके जीवन में सुख और शांति लेकर आए.

रावण दहन की तैयारियां पूरी, कन्हर नदी की तट पर होगा दशानन का अंत
कैलाश और भारत के बनाए रावण का रायपुर में होगा दहन, बीटीआई ग्राउंड में धू धू कर जलेगा पुतला
आग उगलने वाले रावण की पहली झलक, बिन बादल बारिश का भी दिखेगा नजारा
Last Updated : Oct 12, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.