ETV Bharat / state

वकीलों के दाव-पेंच से केजरीवाल कुछ महीने सजा टाल सकते हैं पर दिल्ली की जनता वोटिंग के दिन उन्हे कड़ी सजा देगी - वीरेन्द्र सचदेवा - Virendra Sachdeva

भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल वकीलों के दाव-पेंच से केजरीवाल कुछ महीने सजा टाल सकते हैं. लेकिन वोटिंग के दिन दिल्ली की जनता उन्हे कड़ी सजा देगी.

भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा
भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 3:35 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गठबंधन के बाद हमें डराने की कोशिश कर रही है. बीजेपी INDI एलायंस से घबरा गई है. वहीं दिल्ली बीजेपी ने इन आरोपों पर पलटवार किया है. भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आज की पत्रकार वार्ता में आम आदम पार्टी के नेताओं सौरभ भारद्वाज, आतिशी एवं संदीप पाठक के चेहरे पर राजनीतिक निराशा, हताशा और भ्रष्टाचार की सजा का भय साफ नज़र आ रहा था.

उन्होंने कहा, आप नेताओं का कहना है कि वे कांग्रेस से गठबंधन कर रहे हैं इसलिए भाजपा सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवाना चाहती है. पर वह यह भूल रहे हैं कि जिस कांग्रेस से आज वे गठबंधन करने जा रहे हैं उसी कांग्रेस के नेता अजय माकन ने उपराज्यपाल को शराब घोटाले पर सबसे पहली लिखित शिकायत सौंपी थी.

ये भी पढ़ें: ईडी के सामने पेश नहीं होने पर भाजपा ने बोला हमला, केजरीवाल को बताया करप्शन किंग

आप नेता जान रहे हैं कि लोगों ने 2014 लोकसभा में दिल्ली की 7 सीटों पर पीएम मोदी के नाम पर भाजपा को 51% वोट दिया तो 2019 में 59% वोट देकर उन्हें दोबारा प्रधान मंत्री बनाया. 2024 के लिए भी दिल्ली वाले मोदी जी को 70% से अधिक वोट देने का मन बना चुके हैं. अब कांग्रेस एवं "आप" एक साथ लड़ें या अलग-अलग जनता ने सिरे से नकारेगी.

अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि गठबंधन पिटा हुआ है. वह कल शाम से अपने लिए सहानुभूति का वातावरण बनाने के लिए अपनी गिरफ्तारी की सम्भावनाओं को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल को अपने भ्रष्टाचार की सजा जरूर मिलेगी. वह न्यायालय में वकीलों के दांव पेंच से कुछ महीने सजा टाल सकते हैं पर दिल्ली की जनता वोटिंग के दिन केजरीवाल को कड़ी सजा देगी.

सचदेवा ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी आम आदमी पार्टी कल तक जिन अरविंदर सिंह लवली जैसे कांग्रेसी नेताओं को चोर कहते नहीं थकती थी आज उन्ही के कंधे पर बैठ कर राजनीतिक पतन को टालना चाहती है. कांग्रेसी नेताओं की भी मजबूरी है कि इन्हें जनता तो पूछती नहीं है. इसलिए यह अब अरविंद केजरीवाल की गाड़ी मे बैठकर कुछ दिन चर्चा में रहने का प्रयास कर रहे हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस दोनों ये भली-भांति जानते हैं कि उनका साथ केवल लोकसभा चुनाव की गिनती की सुबह तक चलेगा, दोपहर को हार होते ही दोनों अपनी-अपनी अलग राह पर निकल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को बताया भगोड़ा, कहा- अब अपने ही चक्रव्यूह में फंस चुके हैं सीएम



नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गठबंधन के बाद हमें डराने की कोशिश कर रही है. बीजेपी INDI एलायंस से घबरा गई है. वहीं दिल्ली बीजेपी ने इन आरोपों पर पलटवार किया है. भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आज की पत्रकार वार्ता में आम आदम पार्टी के नेताओं सौरभ भारद्वाज, आतिशी एवं संदीप पाठक के चेहरे पर राजनीतिक निराशा, हताशा और भ्रष्टाचार की सजा का भय साफ नज़र आ रहा था.

उन्होंने कहा, आप नेताओं का कहना है कि वे कांग्रेस से गठबंधन कर रहे हैं इसलिए भाजपा सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवाना चाहती है. पर वह यह भूल रहे हैं कि जिस कांग्रेस से आज वे गठबंधन करने जा रहे हैं उसी कांग्रेस के नेता अजय माकन ने उपराज्यपाल को शराब घोटाले पर सबसे पहली लिखित शिकायत सौंपी थी.

ये भी पढ़ें: ईडी के सामने पेश नहीं होने पर भाजपा ने बोला हमला, केजरीवाल को बताया करप्शन किंग

आप नेता जान रहे हैं कि लोगों ने 2014 लोकसभा में दिल्ली की 7 सीटों पर पीएम मोदी के नाम पर भाजपा को 51% वोट दिया तो 2019 में 59% वोट देकर उन्हें दोबारा प्रधान मंत्री बनाया. 2024 के लिए भी दिल्ली वाले मोदी जी को 70% से अधिक वोट देने का मन बना चुके हैं. अब कांग्रेस एवं "आप" एक साथ लड़ें या अलग-अलग जनता ने सिरे से नकारेगी.

अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि गठबंधन पिटा हुआ है. वह कल शाम से अपने लिए सहानुभूति का वातावरण बनाने के लिए अपनी गिरफ्तारी की सम्भावनाओं को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल को अपने भ्रष्टाचार की सजा जरूर मिलेगी. वह न्यायालय में वकीलों के दांव पेंच से कुछ महीने सजा टाल सकते हैं पर दिल्ली की जनता वोटिंग के दिन केजरीवाल को कड़ी सजा देगी.

सचदेवा ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी आम आदमी पार्टी कल तक जिन अरविंदर सिंह लवली जैसे कांग्रेसी नेताओं को चोर कहते नहीं थकती थी आज उन्ही के कंधे पर बैठ कर राजनीतिक पतन को टालना चाहती है. कांग्रेसी नेताओं की भी मजबूरी है कि इन्हें जनता तो पूछती नहीं है. इसलिए यह अब अरविंद केजरीवाल की गाड़ी मे बैठकर कुछ दिन चर्चा में रहने का प्रयास कर रहे हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस दोनों ये भली-भांति जानते हैं कि उनका साथ केवल लोकसभा चुनाव की गिनती की सुबह तक चलेगा, दोपहर को हार होते ही दोनों अपनी-अपनी अलग राह पर निकल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को बताया भगोड़ा, कहा- अब अपने ही चक्रव्यूह में फंस चुके हैं सीएम



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.