नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं. आप और बीजेपी के सियासी घमासान के बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा काफी चर्चा में छाए हुए रहते हैं. प्रदेश में लैंडफिल साइट, शराब घोटाला, इंसुलिन आदि किसी भी मुद्दे पर सुर्खियों में रहने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार एक ऐसी सरकार है, जो अपने राजनीतिक हित से जुड़े हर प्रशासनिक काम को मीडिया के माध्यम से करना चाहती है, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड, स्कूल कक्ष निर्माण या शराब घोटाले जैसे अपने भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सार्वजनिक चर्चा से दूर भागती रहती है.
वहीं, आप नेता सौरभ भारद्वाज का उपराज्यपाल को पत्र लिखना और मेयर चुनाव के पीठासीन अधिकारी के मुद्दे पर मुख्य सचिव पर आरोप लगाना और विवाद खड़ा करना केजरीवाल सरकार की आदत का हिस्सा बन गया है. सचदेवा ने कहा कि मुख्य सचिव ने नियमानुसार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, लेकिन उनके जेल में रहने के कारण कोई जवाब नहीं आया. इसलिए उन्हें सीधे उपराज्यपाल को पत्र लिखना पड़ा, जो प्रशासनिक तौर पर सही है.
ये भी पढ़ें : आग पर 'सियासी बोल': वीरेंद्र सचदेवा बोले- केजरीवाल जिम्मेदार, आतिशी ने कहा- ये एक साजिश है, जांच होगी
बता दें कि कथित तौर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं, 23 अप्रैल को कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी गई. साथ ही इंसुलिन को लेकर चल रही खींचतान भी खत्म हो गई है और आखिरकार उन्हें इंसुलिन दे दिया गया.
ये भी पढ़ें : वीरेंद्र सचदेवा का AAP पर तंज, कहा- जेल में दवाएं न मिलने का नौटंकी अभियान चला रही आम आदमी पार्टी