हरिद्वारः उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अभी टिकट फाइनल नहीं किया है. लेकिन दिल्ली से लौटे हरीश रावत के चुनावी कार्यक्रम को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि हरीश रावत हाईकमान से बेटे वीरेंद्र रावत के नाम पर मुहर लगवा कर आए हैं. दूसरी तरफ हरीश रावत के रोड में वीरेंद्र रावत को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की अग्रिम शुभकामनाएं देने का पोस्टर भी नजर आया.
एक हफ्ते से दिल्ली में डेरा जमाए हरीश रावत शनिवार को उत्तराखंड आए तो उन्होंने नारसन बॉर्डर से अपना चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए रोड शो निकाला. नारसन बॉर्डर से निकाले गए रोड शो में चल रहे वाहन पर कैंडिडेट फाइनल होने से पहले ही वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाए जाने की शुभकामनाएं दी गई. रोड शो का हरिद्वार में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. हरीश रावत ने कहा कि टिकट को लेकर स्थिति बहुत जल्दी साफ हो जाएगी और रावत के मुकाबले रावत ही मैदान में उतरेगा.
हरिद्वार सीट पर असमंजस बने रहने और भाजपा द्वारा लगातार कटाक्ष करने पर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की कुछ गलतफहमियां हैं, जो जल्द दूर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं अभी सिर्फ इतना कह सकता हूं कि इस बार हरिद्वार लोकसभा से भाजपा का रावत हारेगा और कांग्रेस का रावत जीतेगा. उन्होंने धामी सरकार के 2 साल पूरे होने पर बोलते हुए कहा कि इस सरकार के पास कोई भी उपलब्धियां नहीं हैं जो वह जनता के बीच में जाकर बता सके.
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की एक अहम भूमिका रहती है. जिस तरह से ईडी का सहारा लेकर लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. इस पर जनता को विचार करना चाहिए. अगर लोकतंत्र में विपक्ष नहीं होगा तो लोकतंत्र कमजोर होगा और जनता के हित कमजोर होंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को चुन चुनकर जेल भेजने का कार्य यह सरकार कर रही है.