औरैया: विवाह समारोह में फायरिंग होने वाली घटनाओं को लेकर सरकार ने फायरिंग पर प्रतिबंध लगाया है. इन हादसों में कई लोगों की जानें भी गई हैं. लेकिन, हर्ष फायरिंग थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक वाक्या औरैया में एक शादी समारोह में हुआ. यहां स्टेज पर एक युवक ने कुछ लोगों संग मिलकर फायरिंग की. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
रविवार सुबह सोशल मीडिया पर शादी में फायरिंग होने के वायरल वीडियो से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वीडियो में एक युवक शादी समारोह के दौरान मंच पर दोनों हाथों में असलहे लेकर फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. सूत्रों की मानें तो यह वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस का है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़े-डीजे पर मनपसंद गाना नहीं बजा तो फौजी ने कर दी धायं-धायं, तड़ातड़ फायरिंग में 3 घायल
सीओ महेंद्र प्रताप ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 6 फरवरी को सदर कोतवाली क्षेत्र के रंग महल गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है. इसमें एक युवक हर्ष फायरिंग करता हुया नजर आ रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही लाइसेंस के निरस्तीकरण की भी बात कही है.
यह भी पढ़े-Firing In Alwar: शादी समारोह में जश्न के दौरान फायरिंग, 7 साल के बच्चे और महिला की मौत