ETV Bharat / state

फैंसी नंबरों की दीवानगी, 0005 के लिए खर्च किए चार लाख तो इतने में बिके 0001 और 0007 - VIP Numbers Sold for Lakhs - VIP NUMBERS SOLD FOR LAKHS

VIP numbers For Vehicles Sold for Lakhs in Haldwani: हल्द्वानी परिवहन विभाग ने पिछने दिनों कुछ स्पेशल नंबरों की ऑनलाइन बोली निकाली थी. लोगों ने बढ़-चढ़कर बोली में हिस्सा लिया. कुछ नंबरों की बोलियों तो उम्मीद से कई ज्यादा लगाई गई हैं, जिसमें 0005, 0001, 0007 और 009 नंबर सीरीज शामिल है.

haldwani-transport-department
हल्द्वानी संभागीय परिवहन कार्यालय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 12:54 PM IST

Updated : May 29, 2024, 1:17 PM IST

हल्द्वानी परिवहन विभाग के ऑनलाइन ऑक्शन में बिके फैंसी नंबर्स. (ETV Bharat)

हल्द्वानी: अपनी कार या बाइक के लिए स्पेशल नंबर पाने के लिए कई लोग काफी पैसे खर्च करते हैं. दरअसल ये नंबर आम नंबरों की तरह आसानी से नहीं मिलते बल्कि इनके लिए बोली लगती है. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वो नंबर मिलते हैं. उत्तराखंड परिवहन विभाग ने भी कुछ ऐसे नंबरों का ऑक्शन किया है.

दरअसल, कई लोग अपने गाड़ी और मोबाइल नंबर के स्पेशल और फैंसी नंबर के लिए पैसे खर्च करने से परवाह नहीं करते हैं. इन नंबरों के लिए अलग से बोली लगती है और ये फैंसी नंबर काफी महंगे भी होते हैं. कई बार देखा गया है कि फैंसी और वीआईपी नंबर की कीमत गाड़ी की कीमत से भी अधिक होती है.

उत्तराखंड परिवहन विभाग ने UK04 सीरीज के लिए इसी महीने यूनिक नंबरों की ऑनलाइन बोली लगाई. देखा गया है कि 0001 नंबर की सबसे अधिक बोली लगाई जाती है. परिवहन विभाग द्वारा 0001 नंबर की न्यूनतम बोली एक लाख रुपए तय है जो इस बार ₹1,72000 पर अलॉट हुआ है. वहीं, 0005 नंबर की न्यूनतम बोली ₹25000 थी जो अधिकतम 4 लाख 11000 रुपए में अलॉट हुआ. जो नीरज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने लिया है. इसके अलावा 0007 और 0009 नंबर की न्यूनतम बोली ₹25000 थी जो दो-दो लाख रुपए में अलॉट हुए हैं.

संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि नए नंबर की सीरीज शुरू हो गई है, जिसके तहत लोगों ने फैंसी नंबरों के लिए ऑनलाइन बोलियां लगाई थीं. 25 मई बोली लगाने की आखिरी तिथि थी. उन्होंने कहा कि लोगों में फैंसी नंबर को लेकर क्रेज देखा जा रहा है, जिसका नतीजा है कि लोग ऑनलाइन बोली में अधिकतर भाग ले रहे हैं. इससे परिवहन विभाग के आमदनी में भी इजाफा हो रहा है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नंबर अलॉट होने के बाद अब वाहन स्वामी अपने वाहनों के कागजात को परिवहन विभाग कार्यालय में लाकर नंबर ले सकता है.

हल्द्वानी परिवहन विभाग के ऑनलाइन ऑक्शन में बिके फैंसी नंबर्स. (ETV Bharat)

हल्द्वानी: अपनी कार या बाइक के लिए स्पेशल नंबर पाने के लिए कई लोग काफी पैसे खर्च करते हैं. दरअसल ये नंबर आम नंबरों की तरह आसानी से नहीं मिलते बल्कि इनके लिए बोली लगती है. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वो नंबर मिलते हैं. उत्तराखंड परिवहन विभाग ने भी कुछ ऐसे नंबरों का ऑक्शन किया है.

दरअसल, कई लोग अपने गाड़ी और मोबाइल नंबर के स्पेशल और फैंसी नंबर के लिए पैसे खर्च करने से परवाह नहीं करते हैं. इन नंबरों के लिए अलग से बोली लगती है और ये फैंसी नंबर काफी महंगे भी होते हैं. कई बार देखा गया है कि फैंसी और वीआईपी नंबर की कीमत गाड़ी की कीमत से भी अधिक होती है.

उत्तराखंड परिवहन विभाग ने UK04 सीरीज के लिए इसी महीने यूनिक नंबरों की ऑनलाइन बोली लगाई. देखा गया है कि 0001 नंबर की सबसे अधिक बोली लगाई जाती है. परिवहन विभाग द्वारा 0001 नंबर की न्यूनतम बोली एक लाख रुपए तय है जो इस बार ₹1,72000 पर अलॉट हुआ है. वहीं, 0005 नंबर की न्यूनतम बोली ₹25000 थी जो अधिकतम 4 लाख 11000 रुपए में अलॉट हुआ. जो नीरज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने लिया है. इसके अलावा 0007 और 0009 नंबर की न्यूनतम बोली ₹25000 थी जो दो-दो लाख रुपए में अलॉट हुए हैं.

संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि नए नंबर की सीरीज शुरू हो गई है, जिसके तहत लोगों ने फैंसी नंबरों के लिए ऑनलाइन बोलियां लगाई थीं. 25 मई बोली लगाने की आखिरी तिथि थी. उन्होंने कहा कि लोगों में फैंसी नंबर को लेकर क्रेज देखा जा रहा है, जिसका नतीजा है कि लोग ऑनलाइन बोली में अधिकतर भाग ले रहे हैं. इससे परिवहन विभाग के आमदनी में भी इजाफा हो रहा है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नंबर अलॉट होने के बाद अब वाहन स्वामी अपने वाहनों के कागजात को परिवहन विभाग कार्यालय में लाकर नंबर ले सकता है.

Last Updated : May 29, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.