ETV Bharat / state

'जब 2 से 3 प्रतिशत वोट वाला CM बन सकता है, तो 10 प्रतिशत वाला निषाद क्यों नहीं', मुकेश सहनी ने भरी हुंकार - Mukesh Sahni In Bhojpur

मुकेश सहनी ने एक बार फिर से हुंकार भरी है. उन्होंने कहा कि जो निषादों का दोस्त होगा वह 2024 के चुनाव में मंजिल प्राप्त करेगा. भोजपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही. पढ़ें पूरी खबर.

VIP Chief Mukesh Sahni Etv Bharat
VIP Chief Mukesh Sahni Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 8:54 PM IST

भोजपुर : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज साफ लहजे में कहा कि जो निषादों का दोस्त होगा वह 2024 के चुनाव में मंजिल प्राप्त करेगा. उन्होंने निषाद समाज के लोगों से अपने वोट की शक्ति को पहचानने और एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि जब 2 से 3 प्रतिशत आबादी वाले समाज का नेता सीएम बन सकता है तो 10 प्रतिशत वाला निषाद का बेटा सीएम क्यों नहीं बन सकता.

'पॉवर सभी के लिए जरूरी' : पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने आज भोजपुर के बड़हरा स्थित नेकनाम टोला में 'श्री श्री केवट पूजा समिति' द्वारा आयोजित श्री केवट पूजा कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पॉवर सभी के लिए जरूरी है.

''अगर आज हमारे पास भी चार विधायक होते तो मुझे भी सीएम बनने का ऑफर मिलता. अधिक से अधिक अपना विधायक बनाएं. जब अपने विधायक होंगे तो पॉवर भी होगा और फिर समस्याएं भी हल होंगी.''- मुकेश सहनी, वीआईपी सुप्रीमो

'निषादों का दोस्त मंजिल प्राप्त करेगा' : मुकेश सहनी ने लोगों से सोच समझकर वोट देने की अपील की. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर आप सभी एकजुट हो जाए तो पटना क्या दिल्ली भी हमलोगों से दूर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में जो निषादों का दोस्त होगा वह मंजिल प्राप्त करेगा और 2025 के चुनाव में बिना वीआईपी के कोई सरकार नहीं बनेगी.

लगातार दौरा कर रहे हैं मुकेश सहनी : बता दें कि मुकेश सहनी लगातार निषादों के लिए आरक्षण की मांग उठ रहे हैं. वह लगातार बिहार और यूपी के विभिन्न जिलों में घूमकर अपने समाज के लोगों को एकत्रित कर रहे हैं. हालांकि गठबंधन किसके साथ करेंगे इसका पोल नहीं खोल रहे हैं.

भोजपुर : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज साफ लहजे में कहा कि जो निषादों का दोस्त होगा वह 2024 के चुनाव में मंजिल प्राप्त करेगा. उन्होंने निषाद समाज के लोगों से अपने वोट की शक्ति को पहचानने और एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि जब 2 से 3 प्रतिशत आबादी वाले समाज का नेता सीएम बन सकता है तो 10 प्रतिशत वाला निषाद का बेटा सीएम क्यों नहीं बन सकता.

'पॉवर सभी के लिए जरूरी' : पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने आज भोजपुर के बड़हरा स्थित नेकनाम टोला में 'श्री श्री केवट पूजा समिति' द्वारा आयोजित श्री केवट पूजा कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पॉवर सभी के लिए जरूरी है.

''अगर आज हमारे पास भी चार विधायक होते तो मुझे भी सीएम बनने का ऑफर मिलता. अधिक से अधिक अपना विधायक बनाएं. जब अपने विधायक होंगे तो पॉवर भी होगा और फिर समस्याएं भी हल होंगी.''- मुकेश सहनी, वीआईपी सुप्रीमो

'निषादों का दोस्त मंजिल प्राप्त करेगा' : मुकेश सहनी ने लोगों से सोच समझकर वोट देने की अपील की. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर आप सभी एकजुट हो जाए तो पटना क्या दिल्ली भी हमलोगों से दूर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में जो निषादों का दोस्त होगा वह मंजिल प्राप्त करेगा और 2025 के चुनाव में बिना वीआईपी के कोई सरकार नहीं बनेगी.

लगातार दौरा कर रहे हैं मुकेश सहनी : बता दें कि मुकेश सहनी लगातार निषादों के लिए आरक्षण की मांग उठ रहे हैं. वह लगातार बिहार और यूपी के विभिन्न जिलों में घूमकर अपने समाज के लोगों को एकत्रित कर रहे हैं. हालांकि गठबंधन किसके साथ करेंगे इसका पोल नहीं खोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

'जब तक सम्राट चौधरी मुरेठा नहीं खोलते तब तक NDA में लड़ाई' मुकेश सहनी का बड़ा दावा

'वीआईपी शुरू से कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न की मांग करती रही', मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद

'अब रानी के कोख से राजा नहीं पैदा होता, जिसके पास वोट है वही राजा बनेगा' : मुकेश सहनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.