पटना/गया : राजनेता अक्सर ही डायलॉग का इस्तेमाल करते नजर आते हैं. ऐसे में भला विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी कैसे पीछे रहते. 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने 'पुष्पा' फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कहा, 'फ्लावर समझा है क्या, मैं फायर है'.
सहनी ने PM मोदी को दी चुनौती : दरअसल, आज (मंगलवार) गया के चाकन्द में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को चुनौती देते हुए कहा, मल्लाह के बेटे की गारंटी है कि 40 की 40 सीट बिहार में एनडीए को हराएंगे. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि झांसे में आकर 2014 में देश की जनता ने गलत आदमी को सत्ता पर बैठ दिया.
'यह चुनाव है खास' : गया लोकसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में उपस्थित लोगों को संघर्ष करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव अन्य चुनावों से खास है और इसे समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में हमलोगों के पूर्वजों ने बलिदान देकर देश को आजाद कराया था, कि आने वाली पीढ़ी सिर उठाकर जी सकेगी. लेकिन आज सत्ता में बैठे लोगों को पांच किलो अनाज विकास दिखाई दे रहा है.
''आज लोकतंत्र नहीं देश मे राजतंत्र वाली स्थिति पैदा कर दी गयी है. दो प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया गया है. वे नहीं चाहते हैं कि गरीब और पिछड़ा का बेटा आगे बढ़ सके.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
'मेरे सहयोग से नीतीश कुमार सीएम बने' : मुकेश सहनी ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे सहयोग से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने लेकिन, हमें ही सरकार से बाहर कर दिया गया. उन्होंने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज हिन्दू मुस्लिम को लड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीबी को दूर करने के लिए इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.
''जनता इस तानाशाह सरकार से ऊब चुकी है. यही कारण है कि अब लोग सरकार बदलना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में दो सभाएं हुई हैं. जितनी भीड़ महागठबंधन की सभा में हो रही है, उतनी भीड़ उनकी सभा में नहीं हो रही है. बिहार की जनता पूरी तरह से महागठबंधन के साथ है. इस बार कहीं से भी बिहार में एनडीए गठबंधन को एक भी सीट मिलने वाली नहीं है.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
'अश्विनी चौबे का महागठबंधन में स्वागत है' : वहीं जब मुकेश सहनी से पटना में सवाल पूछा गया कि बीजेपी के नेता अश्विनी चौबे को टिकट नहीं दिया गया है, अगर वह महागठबंधन में आना चाहेंगे तो क्या कहिएगा? सहनी ने कहा कि महागठबंधन में जब हमारे बड़े नेताओं ने उनका स्वागत करने की बात कह दी है, तो हम भी उनका स्वागत करेंगे. वैसे वह जहां कहीं भी रहें हमारी सहानुभूति उनके साथ है. कद्दावर नेता थे, उन्हें बेटिकट किया गया है जो कि कहीं से ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें :-