गिरिडीहः जमीन विवाद में रविवार की देर शाम गिरिडीह में हिंसक झड़प हुई है. कई लोगों ने मिलकर एक घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदगुन्दा मोड़ की है.
घटना को लेकर एक पक्ष की मीना देवी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि वह अपने घर पर थी. इसी दौरान 100-150 लोग आ धमके और उसके घर पर हमला बोल दिया. साथ ही घर में तोड़फोड़ की. जयलाल यादव की पत्नी मीना ने हमलावरों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
घर में विस्फोटक फेंकने का आरोप
मीना देवी और उनके घरवालों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों की बुरी नजर उनकी जमीन पर है और साजिश के तहत हमला किया जा रहा है. मीना देवी का आरोप है कि रविवार की देर शाम को फिर से उनके घर पर विस्फोटक फेंका गया था. जिससे धमाका हुआ और नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि तीन लोगों ने विस्फोटक से हमला किया है. तीनों बुलेट बाइक पर सवार होकर आए थे.
एसडीपीओ ने की जांच
इधर, पूरे मामले को लेकर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. पुलिस पदाधिकारियों ने घटना की पूरी जानकारी ली है. साथ ही जिस स्थान पर धमाका की बात कही गई थी उसका भी मुआयना किया है. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि यदि बम से हमला किया जाता तो न सिर्फ बड़ा नुकसान होता, बल्कि वहां धब्बा भी रहता.
एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल पर एक डब्बा मिला है. जिसे घर के लोगों ने ही एक स्थान पर रखा था. एसडीपीओ ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जमीन पर यदि किसी का दावा है तो उन्हें कानून का सहारा लेना चाहिए. घर पर हमला करनेवाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. इसके अलावा धमाके की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
गिरिडीह में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा है इलाज