मुरैना। डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के खासमखास और भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने शुभकामनाओं के होर्डिंग्स एमएस रोड स्थित डिवाइडर और बिजली खंभों पर लगवा दिए. एक-दो पोस्टर-बैनर नहीं बल्कि बड़ी संख्या में लगाए गए. ये गतिविधि लोकसभा चुनाव की आचार की संहिता का उल्लंघन है. सरकारी संपत्ति पर चुनाव प्रचार के होर्डिंग्स-पोस्टर नहीं लगाए जा सकते.
बीजेपी ने अंम्बेडकर जयंती पर लगवाए पोस्टर
जब इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तो इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी तक पहुंची. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल नगर निगम कमिश्नर को कार्रवाई के आदेश दिए. ये पोस्टर-होर्डिंग्स मुरैना के एमएस रोड के डिवाइडर के अलावा बिजली खंभों पर लगाए गए. इन पोस्टर में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर द्वारा शुभकामनाएं दी गईं. कांग्रेस नेताओं ने इसकी सूचना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना को दी.
MP की लोकसभा सीटों पर हलचल की ये खबरें भी पढ़ें... |
निर्वाचन अधिकारी ने दिया बीजेपी प्रत्याशी को नोटिस
कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम मुरैना बीएस कुशवाह और नगर निगम कमिश्नर देवेन्द्र सिंह चौहान ने तुरंत उड़नदस्ते को इन पोस्टर -होर्डिंग्स को हटाने के आदेश दिए. एमएस रोड पर लगाये गये भाजपा के 8 पोस्टर-बैनर को नगर निगम ने निकलवाकर चेतावनी दी. एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया "कलेक्टर द्वारा सूचना मिली कि एमएस रोड़ के डिवाइडर और बिजली के खंभे पर पोस्टर ओर बैनर लगाये गये हैं. इसके बाद नगर निगम की टीम द्वारा होर्डिंग्स जब्त कर लिए गए. प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी को नोटिस जारी किया है."