ETV Bharat / state

जुलाना पहुंची विनेश फोगाट, ससुराल में टिकट मिलने पर जश्न का माहौल, खापों ने किया भव्य स्वागत - Vinesh Phogat welcome in Julana - VINESH PHOGAT WELCOME IN JULANA

Vinesh Phogat welcome in Julana: विनेश को कांग्रेस से टिकट मिलने पर ससुराल में जश्न का माहौल है. विनेश फोगाट आज यानी रविवार को अपने ससुराल पहुंची. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. विनेश की ससुराल खेड़ा बख्ता गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Vinesh Phogat welcome in Julana
Vinesh Phogat welcome in Julana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2024, 7:46 AM IST

Updated : Sep 8, 2024, 4:32 PM IST

जींद: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा के लिए 32 उम्मीदवारों की पहली सूची में महिला पहलवान विनेश फोगाट को भी शामिल किया है. कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर बाहर निकाला गया था. जिसके बाद विनेश ने अब राजनीतिक पारी शुरू कर दी है. अब विनेश को कांग्रेस से टिकट मिलने पर ससुराल में जश्न का माहौल है. विनेश फोगाट आज यानी रविवार को अपने ससुराल पहुंची. जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. विनेश की ससुराल खेड़ा बख्ता गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

गांव में विनेश का भव्य स्वागत: विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी भी एक इंटरनेशनल पहलवान हैं. विनेश के ससुर राजपाल राठी पूर्व सैनिक रहे हैं और 2000 से लेकर 2005 तक गांव के सरपंच भी रहे थे. गांव के सरपंच चापा सिंह राठी ने बताया कि विनेश फोगाट का चौगामा खाप की ओर से रविवार को सम्मान समारोह आयोजित कर मान-सम्मान किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

विनेश पर जनता की नजर: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होना है. इस वक्त सबकी नजर महिला पहलवान विनेश फोगाट पर है. अब देखना ये होगा कि विनेश के लिए राजनीतिक दंगल आसान होगा कि नहीं. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनावों की बात करें तो कई खिलाड़ी चुनावी दगंल में खरे नहीं उतरे पाए हैं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह को जनता में एक मौका दिया भी था, लेकिन वह यौन शोषण के मामले में फंस गए. जिसके चलते उन्हें मंत्रीपद और अपनी सीट गंवानी पड़ी.

राजनीतिक दंगल में विनेश: दरअसल, विनेश फोगाट ने शुक्रवार को ही कांग्रेस ज्वाइन की है. उनके साथ पहलवान बजरंग पुनिया भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पेरिस ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद विनेश फोगाट को पूरे देश का साथ मिला है. विनेश को पेरिस ओलंपिक में भले ही कोई पदक न मिला हो. लेकिन, उनका सम्मान चैंपियन की तरह ही किया गया. लेकिन अब पहलवान विनेश फोगाट राजनीति में आकर अपना भाग्य आजमाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने BJP से की बगावत, टिकट ना मिलने पर छोड़ी पार्टी, निर्दलीय नामांकन किया दाखिल - Bachan Singh Arya Resigns from BJP

ये भी पढ़ें: ट्रेजडी किंग बीरेंद्र सिंह के साथ क्या फिर होगी "ट्रेजडी", कांग्रेस की पहली सूची में नहीं आया बृजेंद्र सिंह का नाम, अटकलों का बाज़ार गर्म - Brijendra Singh Congress Ticket

जींद: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा के लिए 32 उम्मीदवारों की पहली सूची में महिला पहलवान विनेश फोगाट को भी शामिल किया है. कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर बाहर निकाला गया था. जिसके बाद विनेश ने अब राजनीतिक पारी शुरू कर दी है. अब विनेश को कांग्रेस से टिकट मिलने पर ससुराल में जश्न का माहौल है. विनेश फोगाट आज यानी रविवार को अपने ससुराल पहुंची. जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. विनेश की ससुराल खेड़ा बख्ता गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

गांव में विनेश का भव्य स्वागत: विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी भी एक इंटरनेशनल पहलवान हैं. विनेश के ससुर राजपाल राठी पूर्व सैनिक रहे हैं और 2000 से लेकर 2005 तक गांव के सरपंच भी रहे थे. गांव के सरपंच चापा सिंह राठी ने बताया कि विनेश फोगाट का चौगामा खाप की ओर से रविवार को सम्मान समारोह आयोजित कर मान-सम्मान किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

विनेश पर जनता की नजर: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होना है. इस वक्त सबकी नजर महिला पहलवान विनेश फोगाट पर है. अब देखना ये होगा कि विनेश के लिए राजनीतिक दंगल आसान होगा कि नहीं. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनावों की बात करें तो कई खिलाड़ी चुनावी दगंल में खरे नहीं उतरे पाए हैं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह को जनता में एक मौका दिया भी था, लेकिन वह यौन शोषण के मामले में फंस गए. जिसके चलते उन्हें मंत्रीपद और अपनी सीट गंवानी पड़ी.

राजनीतिक दंगल में विनेश: दरअसल, विनेश फोगाट ने शुक्रवार को ही कांग्रेस ज्वाइन की है. उनके साथ पहलवान बजरंग पुनिया भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पेरिस ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद विनेश फोगाट को पूरे देश का साथ मिला है. विनेश को पेरिस ओलंपिक में भले ही कोई पदक न मिला हो. लेकिन, उनका सम्मान चैंपियन की तरह ही किया गया. लेकिन अब पहलवान विनेश फोगाट राजनीति में आकर अपना भाग्य आजमाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने BJP से की बगावत, टिकट ना मिलने पर छोड़ी पार्टी, निर्दलीय नामांकन किया दाखिल - Bachan Singh Arya Resigns from BJP

ये भी पढ़ें: ट्रेजडी किंग बीरेंद्र सिंह के साथ क्या फिर होगी "ट्रेजडी", कांग्रेस की पहली सूची में नहीं आया बृजेंद्र सिंह का नाम, अटकलों का बाज़ार गर्म - Brijendra Singh Congress Ticket

Last Updated : Sep 8, 2024, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.