लखनऊ: पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा. कुश्ती वर्ग में अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने भावुक पोस्ट में लिखा कि मां मैं हार गई इसलिए कुश्ती छोड़ रही हूं. इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में यूजर पोस्ट कर रहे हैं. वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले की जांच की मांग की है. वहीं, नगीना सांसद चंद्रशेखर ने विनेश को संसद में बुलाकर सम्मानित करने की मांग उठाई है. मांग की है कि उनको संसद में सम्मानित कर सरकार महिला सम्मान को बढ़ावा दे.
विनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 7, 2024
निराश मत होइए...
पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है।
आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान…
अखिलेश यादव बोले, सच्चाई सबके सामने आए
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ओलम्पिक में ज्यादा वजन होने की वजह से खेल से बाहर होने वालीं विनेश फोगाट के समर्थन आए हैं. उन्होंने इसकी जांच की मांग की है. सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने के तकनीकी कारणों की जांच होनी चाहिए. यह सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है?
आज अपने लोकसभा क्षेत्र नगीना व देश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। pic.twitter.com/Fcp4Y1LZ0K
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 7, 2024
चंद्रशेखर बोले, संसद में बुलाकर सम्मानित किया जाए
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि देश की बेटी का मामला है. हरियाणा का बजट कम किया गया. हरियाणा सबसे ज्यादा मेडल लेकर आता है. ये धोखा है. हमें तकलीफ है कि विनेश देश का नाम बढ़ाती लेकिन आज उसे अपमान का सामना करना पड़ रहा है. वह इस देश का सम्मान बढ़ाती है. देश हितों की बात होगी, महिला सम्मान की बात होगी तो हम उसे उठाएंगे. उन्होंने स्पीकर से आग्रह किया कि विनेश को संसद में बुलाकर सम्मान किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने बीच में बोल रहे कुछ सांसदों पर तंज कसा. कहा कि महिला विरोधी शांत रहें. कोई भी महिला विरोधी बीच में न बोले.
वहीं, हाथरस कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने विनेश को न्याय दिलाने के संबध में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में कहा कि राष्ट्रपति विनेश फोगाट के खिलाफ हुई साजिश को लेकर विशेष जांच कराएं. केंद्र सरकार को महिला खिलाड़ी की लड़ाई लड़ने के लिए निर्देशित करें. इस दौरान एससी एसटी विभाग के प्रदेश महासचिव योगेश कुमार ओके, पूर्व जिला महामंत्री शशांक पचोरी एडवोकेट, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंडित अविनाश चंद पचौरी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव आदित्य शर्मा, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आमना बेगम मौजूद थीं.
100 ग्राम वजन ज्यादा होने से बाहर हुईं थी विनेश
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड के लिए फाइनल मुकाबले में उतरने से पहले ही विनेश फोगाट को बाहर कर दिया गया. उनके अयोग्य करार होने की वजह उनका निर्धारित मानक से 100 ग्राम वजन ज्यादा होना बताया गया. इस वजह से उन्हें महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किया गया. इस खबर ने पूरे देश को बड़ा झटका दिया. देश की झोली में एक गोल्ड या फिर सिल्वर आते-आते रह गए. इसके बाद पीएम मोदी समेत कई लोगों ने इस पर दुख जताया. इसके साथ ही कई दलों, खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं.
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
दुखी विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा...
इस घटनाक्रम के बाद विनेश फोगाट काफी दुखी है. हालांकि उन्होंने कोर्ट ऑफ एब्रीट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी. उन्होंने सिल्वर की मांग की थी. वहीं, उनको सिल्वर देने को लेकर कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर समर्थन किया है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी की. इसमें उन्होंने लिखा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई. आपका सपना और मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं. इससे ज्यादा हिम्मत नहीं रही मेरे पास. अलविदा कुश्ती.
विनेश आप हारी नही हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो 🫡😭 https://t.co/oRTCPWw6tj
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 8, 2024
बजरंग पुनिया ने लिखा आप हारी नहीं हराया गया है
वहीं विनेश के समर्थन में उतरे पहलवान बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आप हारी नहीं हो बल्कि आपको हराया गया है. पूरा देश आप पर गर्व करता है.
सोशल मीडिया पर समर्थन में उतरे यूजर
विनेश के समर्थन में सोशल मीडिया पर यूजर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. यूजर उन्हें हौंसला दे रहे हैं कि वह इस वक्त टूटे नहीं बल्कि खुद को संभाले. देश के लिए उनका योगदान अतुलनीय है.देशवासी उन पर गर्व करते हैं. भले ही वह मेडल न जीत सकी हों लेकिन उन्होंने लोगों के दिल जीत लिए हैं. देश उन पर गर्व करता है.