ETV Bharat / state

कुश्ती को लेकर दहाड़ीं विनेश फोगाट- बोली- सुन ले बृजभूषण तेरा अंत दूर नहीं, पीएम मोदी को भी... - VINESH PHOGAT ON BRIJ BHUSHAN SINGH

पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर हमला किया है. मोदी को भी उन्होंने निशाने पर लिया.

VINESH PHOGAT ON BRIJ BHUSHAN SINGH
बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह (बाएं) और विनेश फोगाट (दाएं) (Photo- Social Media X)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2024, 7:07 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 9:20 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक बनते ही पहलवान विनेश फोगाट अब कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर सीधे हमलावर हो गईं हैं. शनिवार को विनेश ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बृजभूषण सिंह कह रहे हैं कि कुश्ती संघ पर उनका कब्जा है. विनेश फोगाट ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए बृजभूषण सिंह पर सीधा हमला बोल दिया. यहां तक कि विनेश ने पीएम मोदी और बीजेपी को भी निशाने पर लिया.

विनेश ने सोशल मीडिया X पर लिखा- प्रधानमंत्री जी आपकी पार्टी का गुंडा खुले में बोल रहा है कुश्ती इसके कब्जे में है. फिर भी आपकी सरकार सो रही है और कोई एक्शन इसके खिलाफ नहीं लेती है. भारतीय जानता पार्टी तेरे से डरती होगी क्योंकि वह तेरे जैसे को ही पनाह देती है लेकिन एक बात सुन ले बृजभूषण ऊपर वाले की न्याय की चक्की धीम्मी जरूर पीसती है पर बहुत बारीक पीसती है. तेरा अंत दूर नहीं, भगवान के घर में भूलना मत. और रही कुश्ती की बात ना तेरी जागीर थी ना कभी रहेगी. बस वक्त के पहिए पर ध्यान रखना. हम जैसे लाखो हजारों पहलवानों के खून पसीने से सीचा है इस कुश्ती को. तेरे जैसे इसका नाश कर दें ऐसा होने नहीं देंगे.

पीएम मोदी पर विनेश का हमला- विनेश फोगाट ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को भी कटघरे में खड़ा किया है. बृजभूषण शरण सिंह को सीधे गुंडा कहते हुए विनेश ने पीएम मोदी पर हमला किया. विनेश ने लिखा है कि प्रधानमंत्री जी आपकी पार्टी का गुंडा खुलेआम कह रहा है कि कुश्ती इसके कब्जे में है. उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी गुंडों को पनाह देती है.

विनेश फोगाट कांग्रेस विधायक हैं.- पहलवान विनेश फोगाट इस समय कांग्रेस की विधायक हैं. ओलंपिक में डिस्कवालीफाई होने के बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं. कांग्रेस ने उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया था. चुनाव में विनेश करीब 6 हजार वोटों से जीतकर विधायक बन गईं. विधायक बनने के बाद बृजभूषण सिंह पर पहली बार विनेश फोगाट ने इतने कड़े लहजे में हमला किया है.

पहलवानों ने किया था आंदोलन- गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृज भूषण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाये हैं. पहलवानों ने बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन भी किया. दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया. पहलवानों के दबाव में बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज हो गई लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- 'धाकड़ गर्ल' ने चुनावी 'दंगल' में लहराया जीत का परचम, 6 हजार वोटों के अंतर से जीतीं विनेश फोगाट

ये भी पढ़ें- ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई, विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा में किया क्वालीफाई, ऐसा रहा संघर्ष

ये भी पढ़ें- 'जिंदा हूं, यहीं हूं, कुछ लोगों को मेरा विधायक बनना हजम नहीं हो रहा'

चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक बनते ही पहलवान विनेश फोगाट अब कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर सीधे हमलावर हो गईं हैं. शनिवार को विनेश ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बृजभूषण सिंह कह रहे हैं कि कुश्ती संघ पर उनका कब्जा है. विनेश फोगाट ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए बृजभूषण सिंह पर सीधा हमला बोल दिया. यहां तक कि विनेश ने पीएम मोदी और बीजेपी को भी निशाने पर लिया.

विनेश ने सोशल मीडिया X पर लिखा- प्रधानमंत्री जी आपकी पार्टी का गुंडा खुले में बोल रहा है कुश्ती इसके कब्जे में है. फिर भी आपकी सरकार सो रही है और कोई एक्शन इसके खिलाफ नहीं लेती है. भारतीय जानता पार्टी तेरे से डरती होगी क्योंकि वह तेरे जैसे को ही पनाह देती है लेकिन एक बात सुन ले बृजभूषण ऊपर वाले की न्याय की चक्की धीम्मी जरूर पीसती है पर बहुत बारीक पीसती है. तेरा अंत दूर नहीं, भगवान के घर में भूलना मत. और रही कुश्ती की बात ना तेरी जागीर थी ना कभी रहेगी. बस वक्त के पहिए पर ध्यान रखना. हम जैसे लाखो हजारों पहलवानों के खून पसीने से सीचा है इस कुश्ती को. तेरे जैसे इसका नाश कर दें ऐसा होने नहीं देंगे.

पीएम मोदी पर विनेश का हमला- विनेश फोगाट ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को भी कटघरे में खड़ा किया है. बृजभूषण शरण सिंह को सीधे गुंडा कहते हुए विनेश ने पीएम मोदी पर हमला किया. विनेश ने लिखा है कि प्रधानमंत्री जी आपकी पार्टी का गुंडा खुलेआम कह रहा है कि कुश्ती इसके कब्जे में है. उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी गुंडों को पनाह देती है.

विनेश फोगाट कांग्रेस विधायक हैं.- पहलवान विनेश फोगाट इस समय कांग्रेस की विधायक हैं. ओलंपिक में डिस्कवालीफाई होने के बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं. कांग्रेस ने उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया था. चुनाव में विनेश करीब 6 हजार वोटों से जीतकर विधायक बन गईं. विधायक बनने के बाद बृजभूषण सिंह पर पहली बार विनेश फोगाट ने इतने कड़े लहजे में हमला किया है.

पहलवानों ने किया था आंदोलन- गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृज भूषण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाये हैं. पहलवानों ने बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन भी किया. दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया. पहलवानों के दबाव में बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज हो गई लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- 'धाकड़ गर्ल' ने चुनावी 'दंगल' में लहराया जीत का परचम, 6 हजार वोटों के अंतर से जीतीं विनेश फोगाट

ये भी पढ़ें- ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई, विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा में किया क्वालीफाई, ऐसा रहा संघर्ष

ये भी पढ़ें- 'जिंदा हूं, यहीं हूं, कुछ लोगों को मेरा विधायक बनना हजम नहीं हो रहा'

Last Updated : Dec 7, 2024, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.