गिरिडीह: पिछले तीन माह से पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया. गुरुवार को जब गांव में पीएचईडी का संवेदक गांव पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया. एक घंटे से अधिक समय तक संवेदक को बांध कर रखा गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल पहुंचे. ग्रामीणों से बात की, समस्या का निदान करने का भरोसा दिया तब जाकर मामला शांत हुआ. यह घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के चुंजका की है.
स्थानीय ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत चुंजका में आधा दर्जन जलमीनार बने हुए हैं लेकिन पानी कहीं से नहीं मिलता है. इसकी शिकायत पिछले तीन माह से संवेदक दिलीप दूबे से की गई, लेकिन संवेदक ने ध्यान नहीं दिया. शुक्रवार को जब संवेदक गांव पहुंचा तो लोगों ने उसे रस्सी से बांध दिया. ग्रामीण सुरेन्द्र दास ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जहां-तहां बोरिंग कर संवेदक द्वारा स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया, टंकी बैठा दिया गया और पाइप भी बिछा दी गई लेकिन आज तक एक बूंद पानी नहीं की आपूर्ति नहीं की गई. कहा कि लोग गुस्से में हैं.
जल्द होगा समस्या का समाधान: कार्यपालक अभियंता
वहीं मौके पर पहुंचे कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है. इस समस्या का समाधान हर हाल में होगा.
ये भी पढ़ें: