अल्मोड़ा: अल्मोड़ा की मुख्य सड़क खस्ताहाल में है. दरअसल सड़क में सीवर का कार्य करने के बाद जल निगम ने सड़क से मिट्टी नहीं हटाई और न ही समतल किया. जिससे जगह-जगह पर मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं. जाखन देवी सड़क की बदहाली पर निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू ने जल निगम के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगों के साथ मिलाकर सड़क से मिट्टी साफ की.
निवर्तमान सभासद ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप: निवर्तमान सभासद अमित साह ने जल निगम पर आरोप लगाया कि जल निगम और संबंधित ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा अल्मोड़ा की जनता सहित व्यापारी भुगत रहे हैं. एक महीने में कार्य पूरा करने की बात करने वाला जल निगम दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक सीवर लाइन का कार्य पूरा नहीं करवा पाया है. उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही से पिछले दो माह से यहां के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है. साथ ही सड़क पर फैले कीचड़ की वजह से लोग रपट कर चोटिल हो रहे हैं, जबकि सड़क की धूल से लोगों के मकान और दुकानें भर गई हैं.
जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ धरना- प्रदर्शन: अमित साह ने कहा कि अनेकों बार जल निगम के अधिकारियों और ठेकेदार को कहने के बाद भी ना तो सड़क से मिट्टी उठी और ना ही धूल रोकने के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव किया गया. उन्होंने कहा कि जल निगम अगर लोक निर्माण विभाग को सड़क हस्तांतरित कर देता, तो अभी तक डामरीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाती. ऐसे में स्थानीय लोगों ने जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ धरना- प्रदर्शन भी किया.
ये भी पढ़ें-