ETV Bharat / state

गिरिडीह में अनाज की कालाबाजारी पर ग्रामीण मुखर, जमुआ प्रखंड मुख्यालय में किया तालाबंदी का प्रयास - गिरिडीह में अनाज की कालाबाजी

Villagers protest over black marketing of grains in Giridih. गिरिडीह में अनाज की कालाबाजी को लेकर ग्रामीणों ने जमुआ प्रखंड मुख्यालय में तालाबंदी करने का प्रयास किया. लोग इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. जमुआ में इसे लेकर आंदोलन हुआ, जिसमें भारी भीड़ जुटी.

Villagers tried lockout Jamua block headquarters over grains black marketing in Giridih
गिरिडीह में अनाज की कालाबाजी को लेकर ग्रामीणों ने जमुआ प्रखंड मुख्यालय में तालाबंदी का प्रयास किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 29, 2024, 9:10 PM IST

गिरिडीह में अनाज की कालाबाजी को लेकर ग्रामीणों ने जमुआ प्रखंड मुख्यालय में तालाबंदी करने का प्रयास किया.

गिरिडीहः जिला में सरकारी अनाज का घोटाला हुआ है. 87 हजार क्विंटल अनाज की गड़बड़ी हुई है. इस मामले में जांच चल रही है. इस बीच इस घोटाले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने और बैकलॉग अनाज को जनता के बीच वितरित करने की मांग को लेकर जमुआ में झारखंड यूथ फोर्स के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन हुआ. यहां सैकड़ों की संख्या में पहुचे महिला-पुरुष ने प्रखंड मुख्यालय में तालाबंदी करने का प्रयास किया. इस क्रम में काफी हंगामा हुआ तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी और थोड़ी लाठियां भी भांजनी पड़ी.

क्या है पूरा मामलाः

इस संदर्भ में झारखंड यूथ फोर्स के नेता अजय द्विवेदी ने बताया कि जमुआ प्रखंड के गोदाम से 20 हजार क्विंटल अनाज की कालबाजारी हुई है. जिसकी अनुमानित कीमत 8.35 करोड़ है. इसे लेकर 20 दिनों पूर्व ही डीसी के साथ साथ खोरीमहुआ एसडीओ को आवेदन देते हुए दोषियों पर सख्त करवाई की मांग की गई थी. 20 दिन बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया तो प्रखंड मुख्यालय में तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया. इसी के तहत वे लोग जनता के साथ आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान पुलिस ने बल भी प्रयोग किया है.

इस मौके पर पहुंचे डीएसओ गुलाम समदानी ने आंदोलकारियों से वार्ता की. वार्ता के दौरान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने साफ कहा कि गड़बड़ी करनेवालों के प्रति प्रशासन का रवैया नरम है. यहां जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उपस्थिति लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनाज की गड़बड़ी का मामला पुराना है. इस मामले की जांच हो रही है. वर्तमान में बिरनी के एजीएम के खिलाफ कार्रवाई हुई है. इसके अलावा जमुआ और धनवार में भी गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में जनवितरण प्रणाली में अनियमितता, छह माह से नहीं दिया अनाज और लगवा लिया अंगूठा

इसे भी पढे़ं- सरकारी अनाज के कालाबाजारियों पर कैसे लगेगा लगाम, डीएसओ ने कहा- पूरी मॉनिटरिंग के साथ गोदाम भेजा जा रहा है राशन

इसे भी पढे़ं- झारखंड फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने लिया हड़ताल जारी रखने का निर्णय, कहा-सरकार के आगे नहीं झुकेंगे हम

गिरिडीह में अनाज की कालाबाजी को लेकर ग्रामीणों ने जमुआ प्रखंड मुख्यालय में तालाबंदी करने का प्रयास किया.

गिरिडीहः जिला में सरकारी अनाज का घोटाला हुआ है. 87 हजार क्विंटल अनाज की गड़बड़ी हुई है. इस मामले में जांच चल रही है. इस बीच इस घोटाले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने और बैकलॉग अनाज को जनता के बीच वितरित करने की मांग को लेकर जमुआ में झारखंड यूथ फोर्स के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन हुआ. यहां सैकड़ों की संख्या में पहुचे महिला-पुरुष ने प्रखंड मुख्यालय में तालाबंदी करने का प्रयास किया. इस क्रम में काफी हंगामा हुआ तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी और थोड़ी लाठियां भी भांजनी पड़ी.

क्या है पूरा मामलाः

इस संदर्भ में झारखंड यूथ फोर्स के नेता अजय द्विवेदी ने बताया कि जमुआ प्रखंड के गोदाम से 20 हजार क्विंटल अनाज की कालबाजारी हुई है. जिसकी अनुमानित कीमत 8.35 करोड़ है. इसे लेकर 20 दिनों पूर्व ही डीसी के साथ साथ खोरीमहुआ एसडीओ को आवेदन देते हुए दोषियों पर सख्त करवाई की मांग की गई थी. 20 दिन बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया तो प्रखंड मुख्यालय में तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया. इसी के तहत वे लोग जनता के साथ आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान पुलिस ने बल भी प्रयोग किया है.

इस मौके पर पहुंचे डीएसओ गुलाम समदानी ने आंदोलकारियों से वार्ता की. वार्ता के दौरान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने साफ कहा कि गड़बड़ी करनेवालों के प्रति प्रशासन का रवैया नरम है. यहां जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उपस्थिति लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनाज की गड़बड़ी का मामला पुराना है. इस मामले की जांच हो रही है. वर्तमान में बिरनी के एजीएम के खिलाफ कार्रवाई हुई है. इसके अलावा जमुआ और धनवार में भी गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में जनवितरण प्रणाली में अनियमितता, छह माह से नहीं दिया अनाज और लगवा लिया अंगूठा

इसे भी पढे़ं- सरकारी अनाज के कालाबाजारियों पर कैसे लगेगा लगाम, डीएसओ ने कहा- पूरी मॉनिटरिंग के साथ गोदाम भेजा जा रहा है राशन

इसे भी पढे़ं- झारखंड फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने लिया हड़ताल जारी रखने का निर्णय, कहा-सरकार के आगे नहीं झुकेंगे हम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.