ETV Bharat / state

दौसा के पापड़दा में आबकारी विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेरा, थाने पर भी जमकर किया प्रदर्शन - Protest Against Excise Department - PROTEST AGAINST EXCISE DEPARTMENT

दौसा के पापड़दा में अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करने गए आबकारी टीम की गाड़ी को ग्रामीणों ने घेर लिया. बाद में टीम ने थाने में जब ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी चाही तो मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण फिर आ धमके जिनके विरोध के कारण आबकारी टीम ने बाद में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया.

Protest Against Excise Department
पापड़दा में ग्रामीणों का प्रदर्शन (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 2:07 PM IST

पापड़दा में ग्रामीणों का प्रदर्शन (VIDEO : ETV BHARAT)

दौसा. जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गए आबकारी विभाग के अधिकारियों को रौब दिखाना महंगा पड़ गया. स्थानीय ग्रामीणों ने आबकारी विभाग की गाड़ी की घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान स्थानीय पापड़दा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत कराया, लेकिन इस मामले को लेकर जब आबकारी अधिकारी राजकार्य में बाधा पहुंचाने की एफआईआर दर्ज कराने पापड़दा थाने पहुंचे, तो इसकी सूचना पुलिस ने ही ग्रामीणों को दे दी. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पापड़दा थाने पर जमा हो गए. ऐसे में काफी समझाइश के बाद आबकारी विभाग और ग्रामीणों ने सुलह हुई. मामला जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र के आलुदा गांव का है. बता दें कि शनिवार देर शाम को आबकारी अधिकारी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आलुदा पहुंचे थे.

ढकेल लगाने वाले को पकड़कर गाड़ी में डाला : इस दौरान पीड़ित रोशन लाल बिलोनिया ने बताया कि मैं कस्बे में अंडे की धकेल लगाता हूं. शनिवार देर शाम को अंडे की धकेल पर ही बैठा था. तभी सरकारी गाड़ी से आए आबकारी अधिकारी द्वारा मेरे ऊपर अवैध शराब का धंधा करने का आरोप लगाते हुए धमकाकर सरकारी गाड़ी में बैठा दिया था. इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों और पीड़ित युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, और आबकारी अधिकारी की गाड़ी को घेर लिया. वहीं जमकर नारेबाजी करने लगे. साथ ही आबकारी अधिकारियों की ओर से गाड़ी में बैठाए गए युवक को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया.

मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे आबकारी अधिकारी : इस दौरान बड़ी मुश्किल से आबकारी अधिकारी और अन्य स्टाफ ग्रामीणों के चुंगल से निकलकर ग्रामीणों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराने पापड़दा थाने पहुंचे. आलुदा पूर्व सरपंच जुगल किशोर ने बताया कि पापड़दा थाना क्षेत्र के आलुदा में लोग अवैध देशी शराब का धंधा करते हैं. इसको लेकर आबकारी विभाग की टीम यहां आती रहती है, लेकिन शनिवार को विभागीय अधिकारियों ने एक निर्दोष युवक को अवैध शराब के धंधे में लिप्त बताते हुए पकड़ रखा था. जिसका हमने विरोध किया.

इसे भी पढ़ें : श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से भिड़ी, 9 घायल, खाटूश्याम जा रहे थे दर्शन करने - Dausa Road Accident

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को थाने पर बुलाया : वहीं इस मामले में जब आबकारी विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के खिलाफ राजकार्य में मामला दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे तो खुद थाना प्रभारी ने इसकी सूचना ग्रामीणों को देकर उन्हें थाने बुला लिया. जिसके चलते देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण पापड़दा थाने पर एकत्रित हो गए. इस दौरान काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाइश करवा दी है. इस संबंध में किसी भी पक्ष कि ओर से मामला दर्ज नहीं हुआ है.

पापड़दा में ग्रामीणों का प्रदर्शन (VIDEO : ETV BHARAT)

दौसा. जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गए आबकारी विभाग के अधिकारियों को रौब दिखाना महंगा पड़ गया. स्थानीय ग्रामीणों ने आबकारी विभाग की गाड़ी की घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान स्थानीय पापड़दा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत कराया, लेकिन इस मामले को लेकर जब आबकारी अधिकारी राजकार्य में बाधा पहुंचाने की एफआईआर दर्ज कराने पापड़दा थाने पहुंचे, तो इसकी सूचना पुलिस ने ही ग्रामीणों को दे दी. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पापड़दा थाने पर जमा हो गए. ऐसे में काफी समझाइश के बाद आबकारी विभाग और ग्रामीणों ने सुलह हुई. मामला जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र के आलुदा गांव का है. बता दें कि शनिवार देर शाम को आबकारी अधिकारी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आलुदा पहुंचे थे.

ढकेल लगाने वाले को पकड़कर गाड़ी में डाला : इस दौरान पीड़ित रोशन लाल बिलोनिया ने बताया कि मैं कस्बे में अंडे की धकेल लगाता हूं. शनिवार देर शाम को अंडे की धकेल पर ही बैठा था. तभी सरकारी गाड़ी से आए आबकारी अधिकारी द्वारा मेरे ऊपर अवैध शराब का धंधा करने का आरोप लगाते हुए धमकाकर सरकारी गाड़ी में बैठा दिया था. इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों और पीड़ित युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, और आबकारी अधिकारी की गाड़ी को घेर लिया. वहीं जमकर नारेबाजी करने लगे. साथ ही आबकारी अधिकारियों की ओर से गाड़ी में बैठाए गए युवक को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया.

मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे आबकारी अधिकारी : इस दौरान बड़ी मुश्किल से आबकारी अधिकारी और अन्य स्टाफ ग्रामीणों के चुंगल से निकलकर ग्रामीणों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराने पापड़दा थाने पहुंचे. आलुदा पूर्व सरपंच जुगल किशोर ने बताया कि पापड़दा थाना क्षेत्र के आलुदा में लोग अवैध देशी शराब का धंधा करते हैं. इसको लेकर आबकारी विभाग की टीम यहां आती रहती है, लेकिन शनिवार को विभागीय अधिकारियों ने एक निर्दोष युवक को अवैध शराब के धंधे में लिप्त बताते हुए पकड़ रखा था. जिसका हमने विरोध किया.

इसे भी पढ़ें : श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से भिड़ी, 9 घायल, खाटूश्याम जा रहे थे दर्शन करने - Dausa Road Accident

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को थाने पर बुलाया : वहीं इस मामले में जब आबकारी विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के खिलाफ राजकार्य में मामला दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे तो खुद थाना प्रभारी ने इसकी सूचना ग्रामीणों को देकर उन्हें थाने बुला लिया. जिसके चलते देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण पापड़दा थाने पर एकत्रित हो गए. इस दौरान काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाइश करवा दी है. इस संबंध में किसी भी पक्ष कि ओर से मामला दर्ज नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.