ETV Bharat / state

एक दर्जन से अधिक चोरी घटना के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, ग्रामीणों ने खुद शुरू किए पहरेदारी - Villagers started guarding

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2024, 10:07 AM IST

Villagers guarding in Topchanchi. तोपचांची में पिछले दो महीनों में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हुई है. तोपचांची थाना के सामने से बाइक चोरी हो गई.जिसके बाद ग्रामीण पुलिस से मदद की गुहार लगाते रहे. लेकिन पुलिस की नाकामी को देखते हुए ग्रामीणों ने गांव की सुरक्षा के लिए खुद पहरेदारी करने का निर्णय लिया.

villagers-started-guarding-due-to-increase-theft-incidents-in-dhanbad
पहरेदारी करते ग्रामीण (ETV BHARAT)

धनबाद: एक ओर धनबाद पुलिस आम लोगों से उनकी सुरक्षा को लेकर दावे कर रही है. लेकिन दर्जनों चोरी के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पाई है, इससे ग्रामीण खासे नाराज हैं. उन्होंने खुद ही अपने घरों की पहरेदारी करने लगे हैं.

ग्रामीण और एसपी का बयान (ETV BHARAT)

दरअसल, जिले के पुलिस कप्तान ने इसे लेकर हाल ही में सभी चेंबर ऑफ कॉमर्स को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा में पुलिस हमेशा मुस्तैद है. एसएसपी ने सभी चेंबर सदस्यों से सीसीटीवी लगाने का भी आग्रह किया है. शहरी क्षेत्रों के लिए पुलिस कप्तान तैयारी कर रहे है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग इन दिनों चोरी की घटनाओं से परेशान और भयभीत नजर आ रहे हैं.

तोपचांची थाना क्षेत्र में पिछले दो महीनों में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी है. तोपचांची थाना के सामने से बाइक चोरी होने की घटना हुई है. चोरी की घटनाओं पर रोक और चोरों को पकड़ने के लिए भुक्तभोगी और ग्रामीण तोपचांची पुलिस से लगातार गुहार लगाती रही, लेकिन अब तक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है. जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश है. इसे लेकर ग्रामीण तोपचांची के लोगों ने थाना प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन कर चेतावनी दी है. वहीं, पुलिस से समाधान नहीं हो पाने पर अब ग्रामीण अपने घरों की सुरक्षा के लिए खुद से रातभर जगकर पहरेदारी कर रहे हैं. ग्रामीण लाठी डंडा लेकर रातभर गांव में पहरेदारी शुरू कर दिए है.

कहां और कब हुई चोरी

  1. 19 जुलाई को सिंहदाहा पंचायत के पांडेयडीह में टिंकू पांडेय के घर से पांच लाख की चोरी.
  2. 30 जुलाई को श्रीरामपुर पंचायत के हीरापुर मोड़ स्थित इंडियन बैंक श्रीरामपुर शाखा का शटर और गेट तोड़ने का प्रयास सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद.
  3. 5 अगस्त को कांडेडीह गांव निवासी गोवर्धन मंडल के घर 2,75,000 की चोरी.
  4. 8 अगस्त को मोहलीडीह, रानीडीह निवासी पंकज पांडेय के घर में दो लाख की चोरी.
  5. 9 अगस्त को सिरसागढ़ गांव में रंजीत दुबे के घर चोरों ने दस्तक दी, जिसकी करतूत कैमरे में कैद हो गई.
  6. 12 अगस्त को प्रधानखंता पंचायत के बरवाडीह गांव में सरयू केवट के घर 3,50,000 की चोरी.
  7. 14 अगस्त को ब्राह्मणडीहा गांव मे राम प्रसाद के घर में 6 लाख की चोरी.
  8. 18 अगस्त को तोपचांची भवानी चौक स्थित त्रिलोचन भगत के घर चालीस हजार की चोरी.
  9. 20 अगस्त को खेशमी, पीएनएम कॉलेज रोड स्थित चितरंजन पांडेय और प्रदीप कुमार सिन्हा के घर चोरी.
  10. 25 अगस्त को हीरापुर मोड़ में लालेश्वर इलेक्ट्रानिक्स मोबाइल दुकान मेंन पंद्रह हजार की चोरी.
  11. श्रीरामपुर पंचायत में मियां देवी के घर चार हजार की चोरी.
  12. 2 सितंबर को तोपचाची थाना गेट के सामने से बाइक चोरी.

वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद बैठक किया गया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि ग्रामीण बारी बारी से एक गुट बनाकर गांव की सुरक्षा के लिये पहरेदारी करेंगे. इधर, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि चोरी की घटनाओं में अंकुश चोरों को पकड़ने के लिए बाघमारा एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. लोगों से अपील है कि पुलिस पर अपना विश्वास बनाए रखे.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह के चार अनुमंडल में एक साथ लगेगा जन शिकायत समाधान कैंप, एसपी ने कहा जनता को मिलेगा पुलिस का पूरा सहयोग

ये भी पढ़ें: धनबाद में 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम, सभी आपराधिक मामलों का 15 दिनों में किया जाएगा समाधान

धनबाद: एक ओर धनबाद पुलिस आम लोगों से उनकी सुरक्षा को लेकर दावे कर रही है. लेकिन दर्जनों चोरी के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पाई है, इससे ग्रामीण खासे नाराज हैं. उन्होंने खुद ही अपने घरों की पहरेदारी करने लगे हैं.

ग्रामीण और एसपी का बयान (ETV BHARAT)

दरअसल, जिले के पुलिस कप्तान ने इसे लेकर हाल ही में सभी चेंबर ऑफ कॉमर्स को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा में पुलिस हमेशा मुस्तैद है. एसएसपी ने सभी चेंबर सदस्यों से सीसीटीवी लगाने का भी आग्रह किया है. शहरी क्षेत्रों के लिए पुलिस कप्तान तैयारी कर रहे है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग इन दिनों चोरी की घटनाओं से परेशान और भयभीत नजर आ रहे हैं.

तोपचांची थाना क्षेत्र में पिछले दो महीनों में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी है. तोपचांची थाना के सामने से बाइक चोरी होने की घटना हुई है. चोरी की घटनाओं पर रोक और चोरों को पकड़ने के लिए भुक्तभोगी और ग्रामीण तोपचांची पुलिस से लगातार गुहार लगाती रही, लेकिन अब तक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है. जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश है. इसे लेकर ग्रामीण तोपचांची के लोगों ने थाना प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन कर चेतावनी दी है. वहीं, पुलिस से समाधान नहीं हो पाने पर अब ग्रामीण अपने घरों की सुरक्षा के लिए खुद से रातभर जगकर पहरेदारी कर रहे हैं. ग्रामीण लाठी डंडा लेकर रातभर गांव में पहरेदारी शुरू कर दिए है.

कहां और कब हुई चोरी

  1. 19 जुलाई को सिंहदाहा पंचायत के पांडेयडीह में टिंकू पांडेय के घर से पांच लाख की चोरी.
  2. 30 जुलाई को श्रीरामपुर पंचायत के हीरापुर मोड़ स्थित इंडियन बैंक श्रीरामपुर शाखा का शटर और गेट तोड़ने का प्रयास सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद.
  3. 5 अगस्त को कांडेडीह गांव निवासी गोवर्धन मंडल के घर 2,75,000 की चोरी.
  4. 8 अगस्त को मोहलीडीह, रानीडीह निवासी पंकज पांडेय के घर में दो लाख की चोरी.
  5. 9 अगस्त को सिरसागढ़ गांव में रंजीत दुबे के घर चोरों ने दस्तक दी, जिसकी करतूत कैमरे में कैद हो गई.
  6. 12 अगस्त को प्रधानखंता पंचायत के बरवाडीह गांव में सरयू केवट के घर 3,50,000 की चोरी.
  7. 14 अगस्त को ब्राह्मणडीहा गांव मे राम प्रसाद के घर में 6 लाख की चोरी.
  8. 18 अगस्त को तोपचांची भवानी चौक स्थित त्रिलोचन भगत के घर चालीस हजार की चोरी.
  9. 20 अगस्त को खेशमी, पीएनएम कॉलेज रोड स्थित चितरंजन पांडेय और प्रदीप कुमार सिन्हा के घर चोरी.
  10. 25 अगस्त को हीरापुर मोड़ में लालेश्वर इलेक्ट्रानिक्स मोबाइल दुकान मेंन पंद्रह हजार की चोरी.
  11. श्रीरामपुर पंचायत में मियां देवी के घर चार हजार की चोरी.
  12. 2 सितंबर को तोपचाची थाना गेट के सामने से बाइक चोरी.

वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद बैठक किया गया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि ग्रामीण बारी बारी से एक गुट बनाकर गांव की सुरक्षा के लिये पहरेदारी करेंगे. इधर, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि चोरी की घटनाओं में अंकुश चोरों को पकड़ने के लिए बाघमारा एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. लोगों से अपील है कि पुलिस पर अपना विश्वास बनाए रखे.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह के चार अनुमंडल में एक साथ लगेगा जन शिकायत समाधान कैंप, एसपी ने कहा जनता को मिलेगा पुलिस का पूरा सहयोग

ये भी पढ़ें: धनबाद में 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम, सभी आपराधिक मामलों का 15 दिनों में किया जाएगा समाधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.