मकराना: थाना क्षेत्र के एक गांव में गत दिनों एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. महिला के परिजनों की ओर से थाने में मामला भी दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस ने चार दिन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. इस बात से नाराज ग्रामीण मकराना के पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मकराना उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा हैं. वहीं, थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 31 अगस्त को मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा.
थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के परिजन और ग्रामीण यहां आए थे. उन्होंने एसडीएम को भी ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया कि महिला के साथ अमानवीय और जघन्य अपराध हुआ है. यह बहुत ही निंदनीय और चिंताजनक है. इससे क्षेत्र में महिलाओं में खौफ है. ज्ञापन में पीड़ित महिला को गहन सुरक्षा के साथ उच्च स्तर का इलाज उपलब्ध करवाने की मांग की गई.
पढ़ें: विधवा महिला को लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाया, फिर सुनसान जगह ले जाकर किया दुष्कर्म
साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें कठोरतम सजा दिलवाने की मांग की गई. घटना में लिप्त प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए. आरोपियों की सहायता करने वालों पर कार्रवाई की जाए. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.