बाराबंकी: जिल के एक गांव में जल निकासी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार का ऐलान किया है. जैदपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भयारा के मजरे चपरी के ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाया. साथ ही गुस्साए ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव 2024 मतदान के बहिष्कार का फैसला करते हुए एक बैनर लगा दिया.
गांव में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है: ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी बड़े-बड़े वादे करके हमसे वोट ले लेते हैं. चुनाव के बाद हमें हमारे हाल पर छोड़ देते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके कारण गांव के घरों से निकलने वाला पानी मुख्य मार्ग पर ही भरा रहता है. यह समस्या बारिश में और भी गंभीर हो जाती है. इससे स्कूल जाने वाले बच्चे, बूढ़े-बुजुर्ग और अन्य लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ: ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों तक इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया, लेकिन हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. गांव के ग्राम प्रधान रंजीत कुमार ने बताया कि यहां कुछ लोगों ने अवैध रूप से घर बना लिए हैं. इसके चलते गांव का पानी तालाब में नहीं जा पाता. रास्ते पर पानी भरा रहता है. इसलिए ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है.