ETV Bharat / state

धनबाद में वोट बहिष्कार का ऐलान, महिलाओं ने कहा- जल नहीं हो वोट नहीं - Vote boycott over water problem - VOTE BOYCOTT OVER WATER PROBLEM

Villagers protest in Dhanbad. लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी है तो दूसरी ओर लोग जनमुद्दों को मोर्चे पर हैं. धनबाद में झरिया बाजार से सटे कॉलोनी के लोगों ने ऐसी ही समस्या को लेकर प्रदर्शन किया है. सड़क पर उतरी महिलाओं ने कहा कि जल नहीं तो वोट नहीं.

Villagers protest and announced no water or no vote in Dhanbad
धनबाद में झरिया बाजार से सटे कॉलोनी के लोगों ने जल समस्या को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 28, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 5:57 PM IST

जल समस्या को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान

धनबादः कोयलांचल के झरिया बाजार से सटे नई दुनिया, संतोष नगर और आशा विहार कॉलोनी के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. जल नहीं तो वोट नहीं, जल ही जीवन है, जल की कल्पना के बिना जीवन मुश्किल है, जैसे बैनर लेकर महिलाएं इकट्ठा होकर खाली गैलन, बाल्टी के साथ विरोध प्रदर्शन किया.

इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि इन तीनों कॉलोनियों में पानी की घोर समस्या है, तीन सरकारी नल हैं, साथ ही कई लोगों के घर में निजी नल भी है. लेकिन नल से पानी नहीं आती है. हम लोग जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी दिए. लेकिन किसी के द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि कोई भी रहे, जब हमारी समस्या का समाधान ही नहीं होगा तो वोट देने का क्या औचित्य है.

आंदोलन कर रहे शैलेंद्र प्रसाद ने कहा कि यहां 6 साल से पानी की विकट समस्या है लेकिन हमारी समस्या किसी को सुनाई नहीं देती है. पानी के बिना जीवन बेहाल हो गया है, हर घर जल योजना के तहत पाइप बिछाया जा रहा है लेकिन इसमें अभी काफी समय लगेगा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पानी की समस्या का समाधान हो जाता है तो हमें वोट देने में कोई दिक्कत नहीं है, हम लोग वोट जरूर देंगे.

बता दें कि धनबाद में 25 मई को धनबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. 6 मई तक सभी प्रत्याशी नामांकन भी कर लेंगे. जीत के लिए उम्मीदवार जोर आजमाइश में लग गए हैं. वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन भी कड़ी धूप में लोगों को जागरूक कर रही है. ऐसे में लोग अपनी समस्याओं को आगे कर प्रत्याशी और प्रशासन से मांग पर अड़ गए हैं.

इसे भी पढ़ें- शैलेंद्र भगत हत्याकांडः ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी, पुलिस को 8 दिन में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम - Businessman murder in Godda

इसे भी पढ़ें- चतरा में मुसलमानों ने इंडिया गठबंधन को दिया बड़ा झटका, कांग्रेस प्रत्याशी के सामूहिक बहिष्कार का ऐलान - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के इस गांव के लोगों ने लिया मतदान बहिष्कार का फैसला, कहा- रेलवे अंडरपास नहीं तो वोट नहीं

जल समस्या को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान

धनबादः कोयलांचल के झरिया बाजार से सटे नई दुनिया, संतोष नगर और आशा विहार कॉलोनी के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. जल नहीं तो वोट नहीं, जल ही जीवन है, जल की कल्पना के बिना जीवन मुश्किल है, जैसे बैनर लेकर महिलाएं इकट्ठा होकर खाली गैलन, बाल्टी के साथ विरोध प्रदर्शन किया.

इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि इन तीनों कॉलोनियों में पानी की घोर समस्या है, तीन सरकारी नल हैं, साथ ही कई लोगों के घर में निजी नल भी है. लेकिन नल से पानी नहीं आती है. हम लोग जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी दिए. लेकिन किसी के द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि कोई भी रहे, जब हमारी समस्या का समाधान ही नहीं होगा तो वोट देने का क्या औचित्य है.

आंदोलन कर रहे शैलेंद्र प्रसाद ने कहा कि यहां 6 साल से पानी की विकट समस्या है लेकिन हमारी समस्या किसी को सुनाई नहीं देती है. पानी के बिना जीवन बेहाल हो गया है, हर घर जल योजना के तहत पाइप बिछाया जा रहा है लेकिन इसमें अभी काफी समय लगेगा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पानी की समस्या का समाधान हो जाता है तो हमें वोट देने में कोई दिक्कत नहीं है, हम लोग वोट जरूर देंगे.

बता दें कि धनबाद में 25 मई को धनबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. 6 मई तक सभी प्रत्याशी नामांकन भी कर लेंगे. जीत के लिए उम्मीदवार जोर आजमाइश में लग गए हैं. वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन भी कड़ी धूप में लोगों को जागरूक कर रही है. ऐसे में लोग अपनी समस्याओं को आगे कर प्रत्याशी और प्रशासन से मांग पर अड़ गए हैं.

इसे भी पढ़ें- शैलेंद्र भगत हत्याकांडः ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी, पुलिस को 8 दिन में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम - Businessman murder in Godda

इसे भी पढ़ें- चतरा में मुसलमानों ने इंडिया गठबंधन को दिया बड़ा झटका, कांग्रेस प्रत्याशी के सामूहिक बहिष्कार का ऐलान - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के इस गांव के लोगों ने लिया मतदान बहिष्कार का फैसला, कहा- रेलवे अंडरपास नहीं तो वोट नहीं

Last Updated : Apr 28, 2024, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.