धनबादः कोयलांचल के झरिया बाजार से सटे नई दुनिया, संतोष नगर और आशा विहार कॉलोनी के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. जल नहीं तो वोट नहीं, जल ही जीवन है, जल की कल्पना के बिना जीवन मुश्किल है, जैसे बैनर लेकर महिलाएं इकट्ठा होकर खाली गैलन, बाल्टी के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि इन तीनों कॉलोनियों में पानी की घोर समस्या है, तीन सरकारी नल हैं, साथ ही कई लोगों के घर में निजी नल भी है. लेकिन नल से पानी नहीं आती है. हम लोग जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी दिए. लेकिन किसी के द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि कोई भी रहे, जब हमारी समस्या का समाधान ही नहीं होगा तो वोट देने का क्या औचित्य है.
आंदोलन कर रहे शैलेंद्र प्रसाद ने कहा कि यहां 6 साल से पानी की विकट समस्या है लेकिन हमारी समस्या किसी को सुनाई नहीं देती है. पानी के बिना जीवन बेहाल हो गया है, हर घर जल योजना के तहत पाइप बिछाया जा रहा है लेकिन इसमें अभी काफी समय लगेगा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पानी की समस्या का समाधान हो जाता है तो हमें वोट देने में कोई दिक्कत नहीं है, हम लोग वोट जरूर देंगे.
बता दें कि धनबाद में 25 मई को धनबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. 6 मई तक सभी प्रत्याशी नामांकन भी कर लेंगे. जीत के लिए उम्मीदवार जोर आजमाइश में लग गए हैं. वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन भी कड़ी धूप में लोगों को जागरूक कर रही है. ऐसे में लोग अपनी समस्याओं को आगे कर प्रत्याशी और प्रशासन से मांग पर अड़ गए हैं.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के इस गांव के लोगों ने लिया मतदान बहिष्कार का फैसला, कहा- रेलवे अंडरपास नहीं तो वोट नहीं