ETV Bharat / state

पौड़ी के उज्याड़ी गांव में सर्दियों में भी पानी की किल्लत, सूखे हैं जल जीवन मिशन के नल, DM तक पहुंची शिकायत - WATER SHORTAGE IN PAURI

पौड़ी के उज्याड़ी गांव में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है. समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीणों ने डीएम से मांग की.

Water shortage in Pauri
पौड़ी के उज्याड़ी गांव में जल जीवन मिशन योजना का पानी नहीं मिल रहा (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 4:32 PM IST

श्रीनगर/पौड़ीः उत्तराखंड के पहाड़ों में गर्मियों के बाद अब सर्दियों में भी पानी की किल्लत होने लगी है. पौड़ी गढ़वाल जिले के उज्याड़ी गांव में लोगों के घरों में नल तो हैं, लेकिन उन नलों में पानी नहीं आ रहा है. लोगों को दूर जल स्रोतों से पानी लाना पड़ा रहा है. इससे मजबूरन ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात कर समस्या के निराकरण की मांग की.

पौड़ी के उज्याड़ी गांव के ग्रामीणों ने डीएम आशीष चौहान से मुलाकात करते हुए जल जीवन मिशन योजना की कार्य गुणवत्ता पर सवाल उठाए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जल संस्थान उनके गांव में जल जीवन मिशन योजना के दूसरे चरण का कार्य पूरा होने का दावा कर रहा है. लेकिन गांव के ग्रामीणों को योजना से पर्याप्त मात्रा में पानी नसीब ही नहीं हो रहा है. इससे ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ रही है. योजना का लाभ न मिलने से ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ भी आक्रोश बढ़ रहा है.

पौड़ी के उज्याड़ी गांव में सर्दियों में भी पानी की किल्लत (VIDEO-ETV Bharat)

उज्याड़ी ग्राम प्रधान सुदर्शन नेगी ने बताया कि कार्य गुणवत्ता में बरती गई लापरवाही के कारण ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. गांव की एक अन्य बुजुर्ग महिला रूपा देवी ने बताया कि गांव में चार पांच दिन बाद पानी आता है. एक दिन आता है फिर बंद हो जाता है. गांव में जो जल जीवन मिशन के पाइप लगाए गए हैं, वो सही से नहीं लगाए गए हैं. इससे ग्रामीणों को इस तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है.

ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम पौड़ी आशीष चौहान का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना में आ रही खामियों को जल्द दूर किया जाएगा. इस संबंध में उनके द्वारा संबंधित विभाग को आदेश जारी किए गए हैं. जल्द ग्रामीणों की इस समस्या का हल निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः आर्सेनिक युक्त पानी पीने से बढ़ रहा हार्ट डिजीज का खतरा, बिहार, यूपी और असम समेत कई राज्यों में हाई रिस्क: स्टडी

श्रीनगर/पौड़ीः उत्तराखंड के पहाड़ों में गर्मियों के बाद अब सर्दियों में भी पानी की किल्लत होने लगी है. पौड़ी गढ़वाल जिले के उज्याड़ी गांव में लोगों के घरों में नल तो हैं, लेकिन उन नलों में पानी नहीं आ रहा है. लोगों को दूर जल स्रोतों से पानी लाना पड़ा रहा है. इससे मजबूरन ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात कर समस्या के निराकरण की मांग की.

पौड़ी के उज्याड़ी गांव के ग्रामीणों ने डीएम आशीष चौहान से मुलाकात करते हुए जल जीवन मिशन योजना की कार्य गुणवत्ता पर सवाल उठाए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जल संस्थान उनके गांव में जल जीवन मिशन योजना के दूसरे चरण का कार्य पूरा होने का दावा कर रहा है. लेकिन गांव के ग्रामीणों को योजना से पर्याप्त मात्रा में पानी नसीब ही नहीं हो रहा है. इससे ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ रही है. योजना का लाभ न मिलने से ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ भी आक्रोश बढ़ रहा है.

पौड़ी के उज्याड़ी गांव में सर्दियों में भी पानी की किल्लत (VIDEO-ETV Bharat)

उज्याड़ी ग्राम प्रधान सुदर्शन नेगी ने बताया कि कार्य गुणवत्ता में बरती गई लापरवाही के कारण ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. गांव की एक अन्य बुजुर्ग महिला रूपा देवी ने बताया कि गांव में चार पांच दिन बाद पानी आता है. एक दिन आता है फिर बंद हो जाता है. गांव में जो जल जीवन मिशन के पाइप लगाए गए हैं, वो सही से नहीं लगाए गए हैं. इससे ग्रामीणों को इस तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है.

ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम पौड़ी आशीष चौहान का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना में आ रही खामियों को जल्द दूर किया जाएगा. इस संबंध में उनके द्वारा संबंधित विभाग को आदेश जारी किए गए हैं. जल्द ग्रामीणों की इस समस्या का हल निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः आर्सेनिक युक्त पानी पीने से बढ़ रहा हार्ट डिजीज का खतरा, बिहार, यूपी और असम समेत कई राज्यों में हाई रिस्क: स्टडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.