पलामू: जिले के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सुदूर जंगलों और पहाड़ों के बीच अवस्थित बूथ संख्या 229, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा को बूथ संख्या 231, उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुदंड (दक्षिणी भाग) में स्थानांतरित कर दिया गया है.
इससे लोहबंधा, नासोजामालपुर, नैया के तीन गांवों के मतदाताओं ने काफी आक्रोश व्यक्त किया है. मतदाताओं ने अपने मूल मतदान केंद्र संख्या 229, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा को बदलने पर जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की है.
मतदाताओं ने कहा कि परिवर्तित बूथ संख्या 229, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा से बूथ संख्या 231, उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुदंड (दक्षिणी भाग) की दूरी 12 किलोमीटर है. मतदान केंद्र को 12 किलोमीटर दूर स्थानांतरित करने का मतलब उन्हें मतदान से वंचित करना. उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में 12 किलोमीटर दूर अवस्थित परिवर्तित बूथ संख्या 231 पर जाकर मतदान करना असंभव है.
उन्होंने कहा कि इस मतदान केंद्र के मतदाता 1998-99 से ही लोकसभा और विधानसभा के आम चुनाव में मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा पर मतदान करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने बूथ संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा पर ही वोट डालेंगे. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पर कोई पहल नहीं की गई तो सभी मतदाता सामूहिक रूप से मतदान बहिष्कार का निर्णय लेने को बाध्य होंगे.
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व पलामू पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन, हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार ने बूथ संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा का निरीक्षण किया था. उन्होंने मतदाताओं की समस्याओं के बारे में जानकारी ली थी.
गौरतलब हो कि मतदान केंद्र संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा में कुल मतदाताओं की संख्या 801 है, जिसमें पुरुष मतदाता 429 और महिला मतदाताओं की संख्या 372 है.
यह भी पढ़ें: धनबाद में वोट बहिष्कार का ऐलान, महिलाओं ने कहा- जल नहीं हो वोट नहीं - Vote boycott over water problem
यह भी पढ़ें: रामगढ़ के इस गांव के लोगों ने लिया मतदान बहिष्कार का फैसला, कहा- रेलवे अंडरपास नहीं तो वोट नहीं