अलीगढ़: जिले के एक गांव में चोर को पकड़ने गए दारोगा के साथ ग्रामीणों द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दरोगा से गाली गलौज करते हुए और कपड़े चेक करते हुए ग्रामीण नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि चोर को बुरी तरह पीटने को लेकर दरोगा ग्रामीणों को नसीहत दे रहा थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने दारोगा के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. यह घटना थाना हरदुआगंज के बुढासी चौकी क्षेत्र के आजमाबाद का है.
पुलिस के मुताबिक, बुढ़ासी चौकी के आजमाबाद इलाके में ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा था. जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. इस बीच बुढासी चौकी के दारोगा विमलेश कुमार भी पहुंच गये. विमलेश कुमार ने चोरों को मुश्किल ग्रामीणों की भीड़ से बचाया. इस बीच ग्रामीण हो उग्र हो गये और दारोगा के साथ बदसलूकी की गई. बताया जा रहा है कि गांव के ही कुशल पाल, नीटू आदि लोगों ने दारोगा से अभद्र व्यवहार किया. क्षेत्राधिकारी छर्रा रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि गांव के कुछ व्यक्तियों ने संदिग्ध लोगों को पकड़ा था. जिसकी सूचना थाना हरदुआगंज पुलिस को दी थी. सूचना पर मौके पर दरोगा विमलेश कुमार पहुंचे थे. जिनके साथ गांव के कुछ लोगों ने अभद्रता की. इस संबंध में जो वीडियो प्रकाश में आया है. उसको संज्ञान में लेकर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जो भी लोग अभद्र व्यवहार करने में शामिल है, उनकी पहचान की जा रही है. घटना को लेकर वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है.
इसे भी पढ़ें-अंबेडकरनगर में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, इंटरस्टेट शूटर सहित 4 गिरफ्तार, मेरठ में दो बदमाश अरेस्ट