ETV Bharat / state

विरोध का अनूठा तरीका! ग्रामीणों ने कीचड़ में लेटकर की रोड और नाली निर्माण की मांग

भीलवाड़ा के अगरपुरा गांव में लोगों ने कीचड़ में लेटकर प्रदर्शन किया. उन्होंने गांव में सड़क और नाली निर्माण कराने की मांग की है.

Unique method of protest
कीचड़ में लेटकर की रोड व नाली निर्माण की मांग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 2:15 PM IST

कीचड़ में लेटकर की रोड व नाली निर्माण की मांग

भीलवाड़ा. जिले के अगरपुरा गांव में पिछले काफी वर्षों से सड़क और नाली निर्माण नहीं होने के कारण आम रास्ते में कीचड़ फैला हुआ है. ग्रामीणों ने इसके खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कीचड़ में लेटकर प्रशासन और सरकार से रोड और नाली निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 2 दिनों से चल रहे इस प्रदर्शन के बाद भी कोई राजनेता या अधिकारी इन ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचा है.

सिंचाई के पानी से हुआ कीचड़ : सुवाणा पंचायत समिति के सहायक अभियंता गोपाल लाल टेलर ने कहा कि अगरपूरा गांव में ग्रामीणों ने सड़क व नाली निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया है. जहां नाली व सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, वह क्षेत्र आबादी भूमि में नहीं है. कुछ आबादी क्षेत्र में नाली निर्माण नहीं हुआ है, वहां जल्द नाली निर्माण करवा दिया जाएगा. वहीं, वर्तमान में पानी नहर से सिंचाई के लिए छोड़ा था, इसीलिए सड़क पर पानी आया है और कीचड़ हुआ है.

इसे भी पढ़ें : Gujarat farmers took samadhi in fields : फसल का सही दाम दिलाने के लिए अनूठा प्रदर्शन, किसानों ने खेतों में ली समाधि

ग्रामीण नारायण भदाला ने आरोप लगाया है कि इस गांव में आज तक कभी भी सड़क और नाली निर्माण नहीं किया गया है. हमने कई बार अधिकारियों और नेताओं को अपनी इस समस्या से अवगत करवाया, मगर किसी ने भी हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दिया. हर बार नेता आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. इसके कारण हम पिछले 2 दिनों से इस कीचड़ में बैठकर अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. यदि इसके बाद भी प्रशासन हमारी सुनवाई नहीं करता है तो हम 7 दिन बाद उग्र आंदोलन करेंगे और हाईवे पर जाम लगाएंगे.

कीचड़ में लेटकर की रोड व नाली निर्माण की मांग

भीलवाड़ा. जिले के अगरपुरा गांव में पिछले काफी वर्षों से सड़क और नाली निर्माण नहीं होने के कारण आम रास्ते में कीचड़ फैला हुआ है. ग्रामीणों ने इसके खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कीचड़ में लेटकर प्रशासन और सरकार से रोड और नाली निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 2 दिनों से चल रहे इस प्रदर्शन के बाद भी कोई राजनेता या अधिकारी इन ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचा है.

सिंचाई के पानी से हुआ कीचड़ : सुवाणा पंचायत समिति के सहायक अभियंता गोपाल लाल टेलर ने कहा कि अगरपूरा गांव में ग्रामीणों ने सड़क व नाली निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया है. जहां नाली व सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, वह क्षेत्र आबादी भूमि में नहीं है. कुछ आबादी क्षेत्र में नाली निर्माण नहीं हुआ है, वहां जल्द नाली निर्माण करवा दिया जाएगा. वहीं, वर्तमान में पानी नहर से सिंचाई के लिए छोड़ा था, इसीलिए सड़क पर पानी आया है और कीचड़ हुआ है.

इसे भी पढ़ें : Gujarat farmers took samadhi in fields : फसल का सही दाम दिलाने के लिए अनूठा प्रदर्शन, किसानों ने खेतों में ली समाधि

ग्रामीण नारायण भदाला ने आरोप लगाया है कि इस गांव में आज तक कभी भी सड़क और नाली निर्माण नहीं किया गया है. हमने कई बार अधिकारियों और नेताओं को अपनी इस समस्या से अवगत करवाया, मगर किसी ने भी हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दिया. हर बार नेता आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. इसके कारण हम पिछले 2 दिनों से इस कीचड़ में बैठकर अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. यदि इसके बाद भी प्रशासन हमारी सुनवाई नहीं करता है तो हम 7 दिन बाद उग्र आंदोलन करेंगे और हाईवे पर जाम लगाएंगे.

Last Updated : Feb 9, 2024, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.