ETV Bharat / state

देखें VIDEO; गांव में पहुंचा जंगली जानवर, भेड़िया समझकर ग्रामीणों ने लकड़बग्घा को घर में घेरा - Hyena IN Mirzapur

यूपी के मिर्जापुर में लकड़बग्घा घुसने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. भेड़िया समझकर ग्रामीणों ने लाठी डंडे से लकड़बग्घा को एक घर में घेर लिया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची है.

कच्चे घर में चहलकदमी करता लकड़बग्घा.
कच्चे घर में चहलकदमी करता लकड़बग्घा. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 7:00 PM IST

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का दहशत इतना है कि जंगल से कोई भी जानवर गांव में पहुंच जा रहा है तो हड़कंप मच जा रहा है. हर तरफ भेड़िया भेड़िया कह कर लोग हल्ला मचाने लगते हैं. अब जनपद के संतनगर थाना क्षेत्र के कुहूंकी गांव में एक लकड़बग्घा जंगल से निकलकर पहुंच गया. जिसे देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर लकड़बग्घा ग्रामीणों से बचने के लिए एक कच्चे मकान में घुस गया.

इस दौरान ग्रामीणों ने पूरे मकान को लाठी डंडे से लैस होकर भेड़िया समझकर घेर लिया. कई घंटों से पूरे मकान को लाठी डंडों से चारों तरफ से ग्रामीण घेर रखा. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग टीम पहुंची और लकड़बग्घा होने की बात करते हुए पकड़ने का प्रयास कर रही है.

मिर्जापुर में ग्रामीणों ने लकड़बग्घा को घर में किया कैद. (Video Credit; ETV Bharat)
कुहूंकी गांव में गुरुवार के दोपहर में लकड़बग्घा जंगल से निकलकर गांव पहुंच गया. ग्रामीणों ने उसे भेड़िया समझकर दौड़ा लिया. इसके बाद लकड़बग्घा गांव के बाहर बाहर नेवढ़िया गांव के रहने वाले बसंत कोल के कच्चा मकान में घुस गया. लकड़बग्घा 1:00 बजे से कच्चे मकान में घुसा हुआ है, ग्रामीण बाहर लाठी डंडे से उसकी रखवाली कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि लकड़बग्घा को पिंजरे में पड़कर बाहर ले जाया जाए.


सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लकड़बग्घा को पकड़ने का प्रयास कर रही है. वन विभाग टीम के साथ पहुंचे रेंजर केके सिंह रिस्क में जुटे हुए हैं. डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि यह लकड़बग्घा जानवर है ,भेड़िया नहीं है. जंगल से गांव में आया होगा, यह हिंसक नहीं होता है. मुख्यालय से पिंजरा मंगाया गया है. जल्द लकड़बग्घा को पड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा. फिलहाल लकड़बग्घे से ग्रामीणों को कोई खतरा नहीं है.

इसे भी पढ़ें-आगरा में ग्रामीणों ने लकड़बग्घा की पीट-पीटकर कर दी हत्या, वन विभाग में मचा हड़कप

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का दहशत इतना है कि जंगल से कोई भी जानवर गांव में पहुंच जा रहा है तो हड़कंप मच जा रहा है. हर तरफ भेड़िया भेड़िया कह कर लोग हल्ला मचाने लगते हैं. अब जनपद के संतनगर थाना क्षेत्र के कुहूंकी गांव में एक लकड़बग्घा जंगल से निकलकर पहुंच गया. जिसे देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर लकड़बग्घा ग्रामीणों से बचने के लिए एक कच्चे मकान में घुस गया.

इस दौरान ग्रामीणों ने पूरे मकान को लाठी डंडे से लैस होकर भेड़िया समझकर घेर लिया. कई घंटों से पूरे मकान को लाठी डंडों से चारों तरफ से ग्रामीण घेर रखा. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग टीम पहुंची और लकड़बग्घा होने की बात करते हुए पकड़ने का प्रयास कर रही है.

मिर्जापुर में ग्रामीणों ने लकड़बग्घा को घर में किया कैद. (Video Credit; ETV Bharat)
कुहूंकी गांव में गुरुवार के दोपहर में लकड़बग्घा जंगल से निकलकर गांव पहुंच गया. ग्रामीणों ने उसे भेड़िया समझकर दौड़ा लिया. इसके बाद लकड़बग्घा गांव के बाहर बाहर नेवढ़िया गांव के रहने वाले बसंत कोल के कच्चा मकान में घुस गया. लकड़बग्घा 1:00 बजे से कच्चे मकान में घुसा हुआ है, ग्रामीण बाहर लाठी डंडे से उसकी रखवाली कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि लकड़बग्घा को पिंजरे में पड़कर बाहर ले जाया जाए.


सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लकड़बग्घा को पकड़ने का प्रयास कर रही है. वन विभाग टीम के साथ पहुंचे रेंजर केके सिंह रिस्क में जुटे हुए हैं. डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि यह लकड़बग्घा जानवर है ,भेड़िया नहीं है. जंगल से गांव में आया होगा, यह हिंसक नहीं होता है. मुख्यालय से पिंजरा मंगाया गया है. जल्द लकड़बग्घा को पड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा. फिलहाल लकड़बग्घे से ग्रामीणों को कोई खतरा नहीं है.

इसे भी पढ़ें-आगरा में ग्रामीणों ने लकड़बग्घा की पीट-पीटकर कर दी हत्या, वन विभाग में मचा हड़कप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.