कुचामन सिटी: डीडवाना के दौलतपुरा गांव के पास किसान नगर में एक मामले को निपटाने गई मारोठ थाना पुलिस को सोमवार को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और मारपीट की. इस घटना में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इधर, घटना में पुलिस की रिपोर्ट डीडवाना पुलिस थाना में राजकार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मामला भी दर्ज हुआ है.
जिला एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मारोठ थाना पुलिस एक मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए दौलतपुरा गई थी. पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में निजी वाहन लेकर आए थे. किसी लड़की से संबंधित मामले में कार्रवाई करने आए थे. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उन्हें बंधक बना लिया, चूंकि पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे तो ग्रामीण पहचान नहीं पाए और पुलिस के साथ मारपीट की.
पढ़ें: एयरपोर्ट थाना पुलिस को बंधक बना आरोपी को भगाया, दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार
दो घंटे तक रहे बंधक: पुलिसकर्मी दो घंटे तक ग्रामीणों की पकड़ में रहे. बाद में वहां से डीडवाना पुलिस को सूचना दी गई. इस पर डीडवाना पुलिस ने पुलिसकर्मियों को छुड़ाया. इस दौरान दौलतपुरा के सरपंच प्रतिनिधि राजू ने भी बीच-बचाव किया और पुलिस को बचाने में मदद की. हालांकि, डीडवाना पुलिस ने पहले सरपंच प्रतिनिधि को भी हिरासत में लिया, इन्हें बाद में छोड़ दिया. मारोठ थाने के हेड कांस्टेबल जगराम मीणा ने डीडवाना थाने में राजकार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने की रिपोर्ट दी है.डीडवाना थाना अधिकारी नंदकिशोर ने बताया कि पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में चार लोगों को पकड़ा है.