ETV Bharat / state

सीतापुर के आश्रम से आधी रात को आने लगीं अजीब आवाजें, घेरकर खड़े हो गए गांववाले, पुलिस पहुंची तो हो गई तनातनी - Uproar in Sitapur ashram

सीतापुर के सन्दना थाना क्षेत्र के आश्रम में मंगलवार देर रात हंगामा हो गया. यहां कुछ अजीब आवाजें आने पर गांव के लोग जमा हो गए और आश्रम को घेर लिया.

सीतापुर के आश्रम से अजीब आवाजें आने पर ग्रामीणों ने घेरा.
सीतापुर के आश्रम से अजीब आवाजें आने पर ग्रामीणों ने घेरा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 11:42 AM IST

सीतापुर: जिले के सन्दना थाना क्षेत्र के आश्रम में मंगलवार देर रात हंगामा हो गया. यहां कुछ अजीब आवाजें आने पर गांव के लोग जमा हो गए और आश्रम को घेर लिया. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. धीरे-धीरे हालात बेकाबू होने लगे तो आरोप है कि पुलिस ने लाठी चलाकर लोगों को तितर-बितर करने का प्रयास किया. इसमें कुछ लोगों को चोट भी आई है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि किसी ने अफवाह फैला दी थी, जिसके बाद लोग जमा हो गए. आश्रम के सीसीटीवी की जांच कराई जाएगी.

घटना बीते मंगलवार की है. यहां गांव वालों का कहना है कि आश्रम में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं. औरतों की आवाजें आने लगीं. इससे पहले 5 दिन पूर्व एक नर कंकाल और नमक की बोरियां बरामद हुई थीं. इसके बाद दो युवतियां आश्रम के पास मिली थीं. इतना ही नहीं, धार्मिक स्थल के पास अंडे भी बरामद हुए थे. तभी से इस आश्रम को लेकर ग्रामीण सचेत हो गए थे. आश्रम की गतिविधि पर नजर रखने लगे. ताजा घटनाक्रम के बाद गांव के लोग एकजुट हो गए और आश्रम को घेर लिया. स्थिति बेकाबू होने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे. जिसके बाद कुछ ही देर में कई थानों की फोर्स सहित अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीण रंजन भी मौके पर पहुंच गए.

लोगों का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ने का प्रयास किया. जिसमें दो लोगों को चोटें आई हैं. गांववालों का कहना था कि शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया कि आश्रम संचालक करीब 25 बीघा जमीन पर कब्जा करके बैठा है, जबकि आश्रम के नाम महज ढाई बीघा ही जमीन का बैनामा है. जबकि पुलिस इस पूरे मामले पर लीपापोती करने में जुटी है.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन का कहना है कि यहां किसी व्यक्ति के रोने की आवाज आ रही थी, जिसकी अफवाह फैला कर हंगामा किया गया है. आश्रम में महिलाओं के मिलने की बात गलत है. वहीं अगर ऐसा आरोप है तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच के साथ आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार की पहल: सीतापुर में 107 करोड़ की लागत से बनेगा 200 बेड वाला बहुमंजिला अस्पताल - New Hospital in Sitapur

सीतापुर: जिले के सन्दना थाना क्षेत्र के आश्रम में मंगलवार देर रात हंगामा हो गया. यहां कुछ अजीब आवाजें आने पर गांव के लोग जमा हो गए और आश्रम को घेर लिया. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. धीरे-धीरे हालात बेकाबू होने लगे तो आरोप है कि पुलिस ने लाठी चलाकर लोगों को तितर-बितर करने का प्रयास किया. इसमें कुछ लोगों को चोट भी आई है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि किसी ने अफवाह फैला दी थी, जिसके बाद लोग जमा हो गए. आश्रम के सीसीटीवी की जांच कराई जाएगी.

घटना बीते मंगलवार की है. यहां गांव वालों का कहना है कि आश्रम में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं. औरतों की आवाजें आने लगीं. इससे पहले 5 दिन पूर्व एक नर कंकाल और नमक की बोरियां बरामद हुई थीं. इसके बाद दो युवतियां आश्रम के पास मिली थीं. इतना ही नहीं, धार्मिक स्थल के पास अंडे भी बरामद हुए थे. तभी से इस आश्रम को लेकर ग्रामीण सचेत हो गए थे. आश्रम की गतिविधि पर नजर रखने लगे. ताजा घटनाक्रम के बाद गांव के लोग एकजुट हो गए और आश्रम को घेर लिया. स्थिति बेकाबू होने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे. जिसके बाद कुछ ही देर में कई थानों की फोर्स सहित अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीण रंजन भी मौके पर पहुंच गए.

लोगों का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ने का प्रयास किया. जिसमें दो लोगों को चोटें आई हैं. गांववालों का कहना था कि शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया कि आश्रम संचालक करीब 25 बीघा जमीन पर कब्जा करके बैठा है, जबकि आश्रम के नाम महज ढाई बीघा ही जमीन का बैनामा है. जबकि पुलिस इस पूरे मामले पर लीपापोती करने में जुटी है.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन का कहना है कि यहां किसी व्यक्ति के रोने की आवाज आ रही थी, जिसकी अफवाह फैला कर हंगामा किया गया है. आश्रम में महिलाओं के मिलने की बात गलत है. वहीं अगर ऐसा आरोप है तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच के साथ आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार की पहल: सीतापुर में 107 करोड़ की लागत से बनेगा 200 बेड वाला बहुमंजिला अस्पताल - New Hospital in Sitapur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.