ETV Bharat / state

नाखुश जनता ने गली-मोहल्लों में पानी नहीं तो वोट नहीं के लगाए पोस्टर, 30 सालों से पानी का इंतजार - no water no vote posters

झांसी में जनप्रतिनिधियों से नाखुश जनता ने गली मोहल्लों में पानी नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर लगाए है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
पानी नहीं तो वोट नहीं (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 9:46 AM IST

झांसी: जिले में पिछले पांच सालों से हर घर जल योजना को लेकर जनप्रतिनिधियों नेताओं ने जितनी अपनी पीठ थपथपाई. उतना ही खामियाजा उनको अब जनता के विरोध के रूप में देखना पड़ रहा है. यही कारण है की हर तरफ से समस्याओं से जूझती जनता से वोट मांगने के लिए प्रत्याशी उनके द्वार नहीं पहुंच पा रहे है.कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 के अलीगोल सराय मोहल्ला में रहने वाले पिछले तीस वर्षों से जनप्रतिनिधियों, जल निगम और जल संस्थान की उपेक्षा से इतने नाराज हैं. उन्होंने अपने दरवाजे और गली मोहल्लों में पानी नहीं तो वोट नहीं के बड़े बड़े बैनर लगा दिए है, जिससे प्रशासन की सांसे फूली हुई है.

नाखुश जनता ने गली मोहल्लों में पानी नहीं तो वोट नहीं के लगाए पोस्टर (etv bharat reporter)
जहां एक ओर शासन शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूरकता अभियान चला रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मुहल्ले के लोग वोट न डालने का ऐलान कर रहे हैं. पिछले तीस वर्षों से पानी की समस्या से हर रोज जूझ रही सराय मुहल्ला निवासी किशोरी का कहना है, कि विगत तीस वर्षों से उनके घरों में लगे नलों में पानी नहीं आया है.उन्होंने इसके लिए लगातार लड़ाई लड़ी है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.

किशोरी ने कहा, कि एक ओर जहां हर घर नल हर घर जल पहुंचाने का दावा किया जा रहा है. यह मोहल्ला इस योजना से आजतक अछूता ही रहा है. यह जरूर है, कि जिला प्रशासन टैंकरों द्वारा लगातार पानी उन क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है, जहां घरों के नलों में पानी नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा, कि टैंकरों में इतना गन्दा पानी आता है की पीना तो दूर की बात उससे कपड़े भी नहीं धोए जा सकते है.

इसे भी पढ़े-रोड नहीं तो वोट नहीं, नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी - Villagers Boycott Elections

किशोरी ने कहा, कि टैंकर इतना गन्दा पानी लेकर आते है की इस्तेमाल करने से बच्चों और बड़ों के शरीर में इंफेक्शन हो जाता है. जिसके बाद उनको अस्पताल के चक्कर लगाना पड़ते है. इसलिए अब नेता वोट मांगने के लिए यहां की जनता से नजरें भी नहीं मिला पा रहे है. गलियों में न घुसकर बाहर के बाहर ही निकल जाते है. इस लोकसभा चुनाव में सभी ने एकजुट होकर जल नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर बैनर पूरे मोहल्ले में लगा दिए हैं.


इसी इलाके की दूसरी महिला परवीन ने बताया कि, हमारे और पड़ोस के मोहल्ले में करीब 10 हजार से ज्यादा की तादाद में लोग रहते है. उनकी शादी को तीस साल हो गए, तभी से वह पानी की भीषण समस्या इस इलाके में देख रही है. शादी के बाद से ही दूर दूर जाकर पानी भरने के बाद इस्तेमाल कर रही है. परवीन का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर वह लोग कई बार खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. हर बार उन्हें आश्वासन ही मिलता है. समस्या का समाधान नहीं होता. टैंकर से होने वाली पानी की सप्लाई से पूर्ति नहीं हो पाती. उस पर दबंग कब्जा कर लेते हैं. उन्होंने कहा इस बार सभी ने मन बना लिया है कि जल नहीं तो वोट नहीं. उन्होंने कहा की जैसे पांच साल हर घर नल योजना के पोस्टर उनके गली मोहल्लों में लगाए गए. इस बार हम तभी वोट करेंगे जब उनकी पानी की समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जाता।फिलहाल सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े-Lok Sabha Election 2024: कानपुर में "रोड नहीं तो वोट नहीं" का ग्रामीणों ने लगाया बैनर, SDM को 2 किलोमीटर चलवाकर दिखाया विवादित रास्ता

झांसी: जिले में पिछले पांच सालों से हर घर जल योजना को लेकर जनप्रतिनिधियों नेताओं ने जितनी अपनी पीठ थपथपाई. उतना ही खामियाजा उनको अब जनता के विरोध के रूप में देखना पड़ रहा है. यही कारण है की हर तरफ से समस्याओं से जूझती जनता से वोट मांगने के लिए प्रत्याशी उनके द्वार नहीं पहुंच पा रहे है.कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 के अलीगोल सराय मोहल्ला में रहने वाले पिछले तीस वर्षों से जनप्रतिनिधियों, जल निगम और जल संस्थान की उपेक्षा से इतने नाराज हैं. उन्होंने अपने दरवाजे और गली मोहल्लों में पानी नहीं तो वोट नहीं के बड़े बड़े बैनर लगा दिए है, जिससे प्रशासन की सांसे फूली हुई है.

नाखुश जनता ने गली मोहल्लों में पानी नहीं तो वोट नहीं के लगाए पोस्टर (etv bharat reporter)
जहां एक ओर शासन शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूरकता अभियान चला रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मुहल्ले के लोग वोट न डालने का ऐलान कर रहे हैं. पिछले तीस वर्षों से पानी की समस्या से हर रोज जूझ रही सराय मुहल्ला निवासी किशोरी का कहना है, कि विगत तीस वर्षों से उनके घरों में लगे नलों में पानी नहीं आया है.उन्होंने इसके लिए लगातार लड़ाई लड़ी है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.

किशोरी ने कहा, कि एक ओर जहां हर घर नल हर घर जल पहुंचाने का दावा किया जा रहा है. यह मोहल्ला इस योजना से आजतक अछूता ही रहा है. यह जरूर है, कि जिला प्रशासन टैंकरों द्वारा लगातार पानी उन क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है, जहां घरों के नलों में पानी नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा, कि टैंकरों में इतना गन्दा पानी आता है की पीना तो दूर की बात उससे कपड़े भी नहीं धोए जा सकते है.

इसे भी पढ़े-रोड नहीं तो वोट नहीं, नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी - Villagers Boycott Elections

किशोरी ने कहा, कि टैंकर इतना गन्दा पानी लेकर आते है की इस्तेमाल करने से बच्चों और बड़ों के शरीर में इंफेक्शन हो जाता है. जिसके बाद उनको अस्पताल के चक्कर लगाना पड़ते है. इसलिए अब नेता वोट मांगने के लिए यहां की जनता से नजरें भी नहीं मिला पा रहे है. गलियों में न घुसकर बाहर के बाहर ही निकल जाते है. इस लोकसभा चुनाव में सभी ने एकजुट होकर जल नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर बैनर पूरे मोहल्ले में लगा दिए हैं.


इसी इलाके की दूसरी महिला परवीन ने बताया कि, हमारे और पड़ोस के मोहल्ले में करीब 10 हजार से ज्यादा की तादाद में लोग रहते है. उनकी शादी को तीस साल हो गए, तभी से वह पानी की भीषण समस्या इस इलाके में देख रही है. शादी के बाद से ही दूर दूर जाकर पानी भरने के बाद इस्तेमाल कर रही है. परवीन का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर वह लोग कई बार खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. हर बार उन्हें आश्वासन ही मिलता है. समस्या का समाधान नहीं होता. टैंकर से होने वाली पानी की सप्लाई से पूर्ति नहीं हो पाती. उस पर दबंग कब्जा कर लेते हैं. उन्होंने कहा इस बार सभी ने मन बना लिया है कि जल नहीं तो वोट नहीं. उन्होंने कहा की जैसे पांच साल हर घर नल योजना के पोस्टर उनके गली मोहल्लों में लगाए गए. इस बार हम तभी वोट करेंगे जब उनकी पानी की समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जाता।फिलहाल सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े-Lok Sabha Election 2024: कानपुर में "रोड नहीं तो वोट नहीं" का ग्रामीणों ने लगाया बैनर, SDM को 2 किलोमीटर चलवाकर दिखाया विवादित रास्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.