लोहरदगाः जिला के कुड़ू में हत्या की घटना को लेकर ग्रामीणों में उबाल है. ग्रामीण हत्याराें की शीघ्र गिरफ्तारी और मृतक के आश्रितों को मुआवजा की मांग कर हंगामा कर दिया है. ग्रामीणों द्वारा शव रखकर एनएच 75 और एनएच 143ए को जाम कर दिया गया है. इसके अलावा ग्रामीणों ने कुड़ू थाना का भी घेराव किया है.
करीब 4 घंटे से भी ज्यादा समय से रांची-कुड़ू-चंदवा एनएच 75 और कुड़ू-लोहरदगा-घाघरा एनएच 143ए जाम है. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. इस रोड पर जाम में फंसे यात्री इसको लेकर काफी परेशान हैं. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. घंटों सड़क जाम रहने की स्थिति में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा ग्रामीणों ने कुड़ू के कई स्थानों पर भी जाम लगा दिया है.
बता दें कि जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में कुड़ू बाजार टांड़ के पास रविवार सुबह पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष संतोष मांझी उर्फ मंगलू की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गये. इस घटना के बाद ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने लोहरदगा जिला से हो कर गुजरने वाले दो राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया. साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण कुड़ू थाना के बाहर पहुंच कर प्रदर्शन कर हंगामा कर दिया है.
कुड़ू थाना गेट के बाहर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हैं. ग्रामीण कार्रवाई की मांग को लेकर थाना घेराव कर दिया. लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. लोहरदगा एसडीओ अमित कुमार और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा मौके पर पहुंचे हैं. इसके अलावा पुलिस के अन्य अधिकारी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. लोहरदगा एसडीओ ने घटना को लेकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में फायरिंगः गोली मारकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या, लोगों ने किया रोड जाम
इसे भी पढे़ं- टैंकर की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इसे भी पढे़ं- सरायकेला में झारखंड बंद का असर, आदिवासी संगठनों ने राजनगर-चाईबासा रोड किया जाम