जमुआ, गिरिडीह: खरीदारी करने बाजार जा रहे एक 45 वर्षीय व्यक्ति को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में देवरी थाना इलाके के गिद्धाटांड़ गांव निवासी उमाशंकर राय की मौत हो गई. यह घटना जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के चतरो की है. घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक देवरी थाना क्षेत्र के गिद्धाटांड़ गांव निवासी उमाशंकर राय खरीदारी के लिए चतरो बाजार आए हुए थे.
खरीदारी के बाद साइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दरम्यान चतरो एसएसबी कैम्प के पास ट्रक के धक्का से गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद एसएसबी के जवानों के द्वारा जलखरियोडीह स्थित अस्पताल ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों के द्वारा जमुआ देवघर मुख्य मार्ग को चतरो में जाम कर दिया.
पुलिस की कार्यशैली पर भी नाराजगी
दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोश ग्रामीण सड़क पर उतरे तो पुलिस की कार्यशैली पर भी नाराजगी जतायी. ग्रामीणों का कहना था कि रफ्तार पर कंट्रोल करने में विफल पुलिस सिर्फ कमजोरों पर जुल्म करती है. पुलिस के द्वारा पिछले दिन दर्जनों लोगों पर धारा 107 के तहत झूठा मुकदमा कर दिया गया है. कॉलेज में पढ़ने छात्रों पर भी मुकदमा कर दिया गया है.
बीडीओ के समझाने पर शांत हुआ मामला
दुर्घटना और जाम की सूचना पर देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप भी मोके पर पहुंचे. इनके द्वारा समझाए जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. तब शाम 07:45 बजे सड़क जाम हटाया गया. इस दौरान शाम 05:45 से 07 45 तक सड़क में आवागमन बाधित रहा.
ये भी पढ़ें-
हाइवा ने टेंपो में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Accident in Ramgarh