रामनगर: नैनीताल के रामनगर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से बाघ और गुलदार का आतंक कायम है. पिछले 3 दिन में आदमखोर वन्यजीव एक महिला और एक पुरुष को अपना निवाला बनाने के साथ ही कई मवेशियों का भी शिकार कर चुका है. आलम ये है ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. एक तरफ ग्रामीणों में वन्यजीव के लगातार हमले से डर बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ ग्रामीण का वन विभाग के खिलाफ आक्रोश भी बढ़ रहा है.
रामनगर में सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने ग्राम सांवल्दे के मुख्य सड़क पर जाम लगाते हुए धरना दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग और कॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आदमखोर वन्यजीव (बाघ या गुलदार) को पकड़ने की मांग उठाई. इस बीच कॉर्बेट प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मार्ग पर डटे रहे. इस बीच कॉर्बेट प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस भी मार्ग नहीं खुलवा पाई. इस दौरान पंजाब से आए एक वीआईपी को भी ग्रामीणों के सड़क जाम के कारण वापस लौटना पड़ा.
ग्रामीणों ने की मारने की मांग: पार्क प्रशासन और पुलिस के साथ बातचीत में ग्रामीणों ने मांग उठाई कि आदमखोर वन्यजीव को ट्रेंकुलाइज कर गोली मारी जाए. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो 11 फरवरी को रामनगर में एक राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एक बड़े आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.
वन्यजीव को पकड़ने की मिली अनुमति: वहीं इस बीच कॉर्बेट पार्क के ढेला और झिरना पर्यटन जोन की ओर सफारी पर जा रहे पर्यटकों की सफारी को कॉर्बेट पार्क में गर्जिया व बिजरानी जोन में डाइवर्ट किया गया. उधर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंत नायक ने बताया कि वन्यजीव को पकड़ने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मिल चुकी है. पिंजरा लगाने के साथ ही कैमरा ट्रैप भी लगाया गया है. लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जल्द बाघ या गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर लिया जाएगा.
3 दिन में 2 लोगों की मौत: 27 जनवरी को रामनगर वनप्रभाग के ग्राम चुकुम में जंगल में शौच करने गए गोपाल राम पर आदमखोर वन्यजीव ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने हमला करने वाले वन्यजीव की बाघ के रूप में पुष्टि की. वहीं, 28 जनवरी की दोपहर ग्राम सांवल्दे पश्चिम निवासी दुर्गा देवी को (कॉर्बेट पार्क के अंतर्गत वन्यजीव) ने अपना शिकार बनाया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है.