पाकुड़: कोल कंपनी के ट्रांसपोर्टर कर्मी, चालक और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन सहित आक्रोशित ग्रामीणों ने पाकुड़ अमरापाड़ा लिंक सड़क जाम कर दिया और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का काम किया.
मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम सदर प्रखंड के आसनडीपा गांव स्थित कोल ट्रांसपोर्टर अम्बिका मिनरल प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में पैसे की लेनदेन को लेकर करीब 12 हाइवा चालक और कुछ ग्रामीण पहुंचे थे. इस दौरान ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मी और चालकों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें शाहबाजपुर गांव निवासी 45 वर्षीय नोजी शेख गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
मौत की सूचना मिलते ही परिजन सहित दर्जनों ग्रामीण शव के साथ अम्बिका मिनरल के कार्यालय के पास पहुंचे और शव को कार्यालय के बाहर रखकर हंगामा करने लगे. वहीं, ग्रामीणों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और हत्यारोपियों की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे. इधर, मृतक की पुत्री तस्लीमा खातून का कहना है कि गांव के कुछ लोगों के साथ उसके पिता अम्बिका मिनरल का कार्यालय विचार करने गए थे और इस दौरान कंपनी के कर्मियों ने उसकी हत्या कर दी.
नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गई. मामले में अम्बिका मिनरल कंपनी के सुमन साहा ने थाने में यह लिखित आवेदन दिया कि नोजी शेख, अंजामूल शेख, साकिर शेख, बबलू शेख, कमल शेख, सेंटू शेख, अंजारुल शेख, सजलू शेख, अजीज शेख समेत अज्ञात 10-12 लोगों के साथ कार्यालय पहुंचा. इस दौरान कार्यालय में मारपीट करने के साथ-साथ तोड़फोड़ की और कार्यालय में रखे 1 लाख 80 हजार नकद, लैपटॉप और कंप्यूटर अपने साथ ले गया. इस दौरान भागने के समय नोजी शेख गिर गया और घायल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: दो युवकों ने थाने में पुलिस अधिकारी को जमकर पीटा, वीडियो आया सामने
ये भी पढ़ें: विवादित जमीन के 1.20 करोड़ रुपए पहुंचे पाकिस्तान, स्थानीय लोगों ने डीसी से की शिकायत