नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में भूमाफियाओं ने सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से जगह-जगह पर कब्जा कर रखा है. नोएडा प्राधिकरण समय-समय पर स्थानीय पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाने का काम करता है. नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में प्राधिकरण की टीम बिना पुलिस को साथ लिए अतिक्रमण हटाने गई. जिसको लेकर स्थानीय लोगों और नोएडा प्राधिकरण की टीम के बीच विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के साथ बदसलूकी करते हुे हमला कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: आदर्श नगर इलाके में नाले पर बने अतिक्रमण को हटाने के दौरान दिखा भारी आक्रोश, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार को थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता अपनी टीम के साथ थाना सेक्टर 39 क्षेत्रान्तर्गत स्टार्लिंग मॉल सेक्टर 104 के पीछे किये गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए पहुंचे थे. जिसकी सूचना स्थानीय चौकी और थाना पुलिस को नहीं दी गई थी. कार्रवाई करने पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया. सूचना पर थाना सेक्टर 39 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
विरोध की वजह से कार्रवाई नहीं हो सकी, जिसके संबंध में अवर अभियन्ता की तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मौके से चिराग नेहरा और सुमित यादव को हिरासत में लिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. जांच में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मंगोलपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ चला एमसीडी का बुलडोजर, लोगों ने जमकर की नारेबाजी