नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी तहसील के बील अकबरपुर गांव में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर फैली गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. गंदगी के चलते बच्चों को भी स्कूल में आने जाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार है. जलभराव की इस समस्या से परेशान लोगों ने सोमवार को जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी से शिकायत करने पहुंचे.
लोगों ने बताया कि उनका यह गांव लगभग 65 साल पुराना है. नेशनल हाईवे 91 के चौड़ीकरण के दौरान गांव के पानी की निकासी के लिए नाले बनाए गए लेकिन उन नालों की साफ-सफाई व रखरखाव न होने के चलते गांव से पानी की निकासी नहीं हो रही है. कई बार जिला प्रशासन, एनएचएआई के अधिकारियों व ग्राम प्रधान से मामले की शिकायत की गई लेकिन उसके बाद भी कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है.
स्थानीय निवासी धर्मेंद्र भाटी का कहना है कि प्रशासन को कई बार शिकायत भी दे चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. गांव में नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से गांव की मुख्य गलियों में गंदा पानी जमा है. जिस कारण यहां से निकलने वाले लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. कई घरों के लोगों को तो गंदे पानी से ही निकलना पड़ रहा है. ग्राम पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द जल निकासी के लिए कोई न कोई उपाय करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- यमुना को क्लीन बनाने की दिशा में बड़ा कदम, STP की कैपेसिटी बढ़ाने की तैयारी