ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में जलभराव से ग्रामीण परेशान, नहीं है जिम्मेदारों का ध्यान - Water logging in Greater Noida

Water logging in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा विश्व स्तर पर अपनी पहचान बन चुका है. जहां, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर फॉर्मूला 1, एक्सपोमार्ट और फिल्म सिटी तक बनाई जा रही है. लेकिन यहां के कई गांव में गंदे पानी की निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है. इसी समस्या से परेशान बील अकबरपुर गांव के लोग जिला पंचायत सदस्य से शिकायत करने पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 15, 2024, 4:57 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी तहसील के बील अकबरपुर गांव में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर फैली गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. गंदगी के चलते बच्चों को भी स्कूल में आने जाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार है. जलभराव की इस समस्या से परेशान लोगों ने सोमवार को जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी से शिकायत करने पहुंचे.

लोगों ने बताया कि उनका यह गांव लगभग 65 साल पुराना है. नेशनल हाईवे 91 के चौड़ीकरण के दौरान गांव के पानी की निकासी के लिए नाले बनाए गए लेकिन उन नालों की साफ-सफाई व रखरखाव न होने के चलते गांव से पानी की निकासी नहीं हो रही है. कई बार जिला प्रशासन, एनएचएआई के अधिकारियों व ग्राम प्रधान से मामले की शिकायत की गई लेकिन उसके बाद भी कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार में जरा सी बारिश के बाद गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राहगीरों की मुसीबत बढ़ी

स्थानीय निवासी धर्मेंद्र भाटी का कहना है कि प्रशासन को कई बार शिकायत भी दे चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. गांव में नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से गांव की मुख्य गलियों में गंदा पानी जमा है. जिस कारण यहां से निकलने वाले लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. कई घरों के लोगों को तो गंदे पानी से ही निकलना पड़ रहा है. ग्राम पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द जल निकासी के लिए कोई न कोई उपाय करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- यमुना को क्‍लीन बनाने की द‍िशा में बड़ा कदम, STP की कैपेस‍िटी बढ़ाने की तैयारी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी तहसील के बील अकबरपुर गांव में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर फैली गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. गंदगी के चलते बच्चों को भी स्कूल में आने जाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार है. जलभराव की इस समस्या से परेशान लोगों ने सोमवार को जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी से शिकायत करने पहुंचे.

लोगों ने बताया कि उनका यह गांव लगभग 65 साल पुराना है. नेशनल हाईवे 91 के चौड़ीकरण के दौरान गांव के पानी की निकासी के लिए नाले बनाए गए लेकिन उन नालों की साफ-सफाई व रखरखाव न होने के चलते गांव से पानी की निकासी नहीं हो रही है. कई बार जिला प्रशासन, एनएचएआई के अधिकारियों व ग्राम प्रधान से मामले की शिकायत की गई लेकिन उसके बाद भी कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार में जरा सी बारिश के बाद गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राहगीरों की मुसीबत बढ़ी

स्थानीय निवासी धर्मेंद्र भाटी का कहना है कि प्रशासन को कई बार शिकायत भी दे चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. गांव में नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से गांव की मुख्य गलियों में गंदा पानी जमा है. जिस कारण यहां से निकलने वाले लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. कई घरों के लोगों को तो गंदे पानी से ही निकलना पड़ रहा है. ग्राम पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द जल निकासी के लिए कोई न कोई उपाय करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- यमुना को क्‍लीन बनाने की द‍िशा में बड़ा कदम, STP की कैपेस‍िटी बढ़ाने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.